(बुन्देली बाबू) सरकारी समर्थन मूल्य मूंग उपार्जन कार्यक्रम में गड़बड़ी करने वाली समितियों के विरूद्ध प्रशासन
का सख्त रूख है। विगत दिनो जांच दल द्वारा भंडारण स्थलों की जांच में अनियमितायें उजागर होने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर सागर द्वारा जिले की 3 समितियों को 5 वर्षो के लिए ब्लेक लिस्ट किया गया है। साथ ही 2 समितियों को केन्द्र बंद किये जाने के निर्देश के साथ कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है। मामले में प्रशासन द्वारा फर्जीबाड़े में संलिप्त समितियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
शासकीय समर्थन मूल्य मूंग उपार्जन कार्यक्रम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर एव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा भंडारण का सत्यापन एवं गुणवत्ता की जांच की गई थी जिसमें गड़बड़ी उजागर हुई थी जिसके बाद कार्रवाई हुई।
बेयर हाऊसों की जांच में मिली अनिमितायें
प्राप्त जानकारी के अनुसार म०प्र० शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशानुसार जिले में मूंग उपार्जन का कार्य अनुशंसित समितियों को दिया गया था । समितियों के उपार्जन कार्य की जांच करने पर उपार्जन केन्द्र द्वारा उपार्जन कार्य में भारी अनियमितताएं की गई है। जिसमें अमानक स्तर की मूंग क्रय किया जाना, उपार्जित मूंग स्कंध अव्यवस्थित होना, अधिकांश बोरे पर लगे टैंग पर किसान कोड अंकित न किया जाना, सिले हुये एवं टेग लगी बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नही पाये जाने जैसी अनियमिताएं पाई गई है।,
3 समितियां 5 वर्ष के लिए ब्लेक लिस्टेड हुई
सागर जिले में उपार्जन केन्द्र प्रभारियों द्वारा द्वारा उपार्जन नीति में जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने एवं जांच में अनियमितायें पाये जाने के चलते कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बैलढाना, महाराजपुर और बरखेड़ी सड़क को आगामी उपार्जन कार्य हेतु पांच वर्षाे के लिए ब्लेक लिस्ट किया गया है।
पूरी खबर पढ़े- सर्पाेट प्राइज मूंग खरीदी में गड़बड़ी, गोदामों में मिलावटी मूंग, भूसा और लहसुन का भंडारण
2 प्राथमिक साख सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस
जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य में अनियमितता के आधार पर प्राथमिक साख सहकारी समिति चितौरा एवं सहजपुरी बुजुर्ग को कारण बताओ नोटिस दिया गया। निरीक्षण करने पर पाया गया कि समिति के द्वारा मूँग उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति के अनुसार एफ.ए.क्यू. मापदण्डों पालन नही किया जा रहा है। इसके अलावा क्रय किये गये मूँग स्कंध में विजातीय तत्व मिटटी, कचरा एफ.एम. की मात्रा अधिक पाई गई जो कि एनसीसीएफ से प्राप्त गुणवत्ता के अनुरूप नही पाया गया, सभी टैंग पर किसान कोड अंकित नही किया गया, सर्वेयर द्वारा बार बार निर्देशित करने के बाद भी समिति द्वारा उपार्जन नीति के विरूद्व उपार्जन का कार्य जैसी अनेक अनियमितताएं पायी गयी। इसके अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र पर भण्डारित स्कंध की मात्रा में अमानक मूग क्रय की गई, जिसमें विजातीय तत्व मिटटी, कचरा आदि एनसीसीएफ मापदण्डों के अनुरूप नही है।
समिति द्वारा मानक स्कंध क्रय न किये जाने, निर्देशों की अवहेलना, उपार्जन कार्य में अनियमितता के आधार पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति चितौरा के मुकेश कुमार मिश्रा, ऑपरेटर बृजेन्द्र सिंह एवं प्राथमिक साख सहकारी समिति सहजपुरी बुजुर्ग के नरेंद्र विश्वकर्मा, ऑपरेटर नरान अहिरवार को उपार्जन केन्द्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने, समिति को आगामी वर्षों में उपार्जन कार्य हेतु प्रतिबंधित करने एवं अमानक स्कंध की खरीदी करने पर एफआईआर दर्ज कराने संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया साथ ही तीन दिवस में उक्त नोटिस का जबाव देने तथा अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय वैधानिक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।
गौरझामर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे दंपति, बंटी बबली बनकर दिया कई वारदातों को अंजाम
केसली पुलिस ने पकड़े पेशेवर बाइक चोर, जंगल में छिपाकर रखी 23 मोटर बाइक बरामद
Leave a Reply