अज्ञात बाइक सवारों ने क्यिोस्क बैंक संचालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला

देवरी बीना मार्ग पर ग्राम पचासिया की घटना, पीड़ित ने थाने में शिकायत की

Unknown bike riders put chilli powder in the eyes of the kiosk bank operator
Unknown bike riders put chilli powder in the eyes of the kiosk bank operator

देवरी थाना अंतर्गत देवरी बीना मार्ग पर शनिवार सायं लगभग 7.30 बजे अज्ञात 2 बाइक सवारों ने चलती बाइक पर क्यिोस्क बैंक संचालक की आंख में मिर्ची पाऊडर डाल दिया जिससे वह बाल-बाल बचा। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास खेतो में काम कर रहे लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये जिससे हमलावर तेज रप्तार से बाइक चलाकर बीना की ओर भाग गये। घटना के उद्देश्य एवं हमलावर बाइक सवारों की कोई जानकारी प्राप्त नही हो सकी है। मामले में पीड़ित द्वारा देवरी पुलिस थाने में आवेदन दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम खैरी वीर निवासी कीरत पिता जाहर राजपूत 30 वर्ष देवरी के शासकीय नेहरू कालेज के सामने मनीष जैन के मकान में क्योस्क बैंक का संचालन करता है। रोजाना की भांति आज शनिवार को वह अपना क्योस्क बैंक बंद करके बाइक से वापिस अपने घर खैरी ग्राम लौट रहा था। उसी दौरान लगभग 7.20 बजे देवरी बीना सड़क पर पचासिया ग्राम के समीप मनीष पटैल के घर के सामने उसके पीछे से आ रहे 2 बाइक सवार युवको ने उसकी बाइक को ओव्हर टेक किया और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके चेहरे पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया जिसके कारण उसकी आंखो में जलन होने लगी।

यात्री बस और डंफर की भिड़ंत में 24 घायल, वाहन चालकों सहित 5 की हालत गंभीर

युवको द्वारा किये गए इस अप्रत्याशित हमले के कारण वह भौचक्का रह गया, परंतु इस दौरान भी उसने हिम्मत नही हारी और चिल्लाकर लोगो को मदद के लिए पुकारा और बाइक को वापिस मोढ़कर वह एक मकान के सामने लाईट में खड़ा हो गया। इस दौरान उसकी पुकार सुनकर आसपास खेतो में काम कर रहे किसान एकत्र हो गए और यह देखकर उक्त हमलावर बाइक सवार तेज रप्तार में बाइक चलाकर भाग गये । जिसके बाद घटना के पीड़ित कीरत ने घटना की जानकारी देवरी थाना पुलिस को दी। मामले में पुलिस द्वारा युवक से आवेदन लिया गया है।

घटना के कारण अज्ञात, हमलावरों की नही हुई शिनाख्त
घटना के संबंध में पीड़ित कीरत राजपूत ने बताया कि घटना के समय उसके चेहरे पर मास्क था जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया वरना बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो सकती थी। हमलावरों के संबंध में उसका कहना कि वह उनके चेहरे ठीक से नही देख सका इसलिए उन्हे नही पहचानता।

भोपाल के बाद सागर में बढ़े डॉग बाइट के मामले, महिला पार्षद हमले में घायल

घटना के कारणों को लेकर भी संशय बना हुआ है पीड़ित युवक का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नही है, वह लगभग रोजाना क्योस्क बैंक बंद करके इसी, रास्ते से घर लौटता है उसके साथ ऐसी घटना आज दिनांक तक नही हुई है। फिलहाल घटना के कारण एवं फरार बाइक सवारों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हो सकी है। घटना को बाइक सवारों की मंशा को लेकर कई तरह की बाते की जा रही है। पीड़ित युवक के क्योस्क बैंक संचालक होने को लेकर भी लोग कई आशंकाये व्यक्त कर रहे है।

मारपीट से नाराज महिला ने सो रहे पति की हँसिये से गर्दन काटकर हत्या कर दी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*