(बुन्देली बाबू) विगत कुछ समय से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की घटनाओं के चलते दमोह शहर संवेदनशील बना हुआ है। शहर में छोटी छोटी घटनाओं और विवादों में भीड़ के जमावड़े एवं उसे सामाजिक चश्मे से देखे जाने के कारण प्रशासन की चुनौतिया बढ़ती जा रही है। विगत शनिवार रात्रि दर्जी द्वारा कपड़े न दिये जाने से उपजे विवाद के चलते दमोह कोतवाली में कार्रवाई की मांग लेकर पहुँचे सैकड़ों लोगो द्वारा हंगामा किया गया। जिसके बाद को भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मामले में पुलिस द्वारा दर्जी से मारपीट करने वाले 4 युवको पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारों के मुताबिक इस विवाद की शुरुआत शहर के जेल के समीप स्थित दर्जी की दुकान से हुई थी। विगत शनिवार शाम को उक्त दूकान पर 4 युवक सिलाई के लिए दिए गये कपड़े उठाने पहुँचे थे परंतु उनके कपड़े समय पर तैयार नही नही होने को लेकर उनका दर्जी से विवाद हो गया। कहा-सुनी गाली गलौच में बदल गई और बाद में मारपीट शुरू हो गई। विवाद को देखकर बीच बचाव करने पहुँचे लोगो के साथ भी अभद्रता की गई जिसके कारण स्थिति भड़क कई और दोनो वर्गो के लोग आमने सामने आ गये। और समुदाय विशेष की भीड़ ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया।
मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि विगत रात्रि लालू शर्मा नामक युवक अपने साथियों के साथ अंसार टेलर्स की दुकान पर कपड़े उठाने गया था। परंतु कपड़े समय पर नहीं सिलने पर लालू ने गाली गलौज कर दी। उसके साथ गए राजू ठाकुर, विक्की शर्मा सहित एक अन्य युवक ने अंसार खान के साथ मारपीट कर दी। इन पर बीच बचाव करने आये मौलाना की गाड़ी में तोड़फोड़ का भी आरोप है। घटना के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मोलाना से अभद्रता के बाद बिगड़ी स्थिति
लोगो का कहना है कि मौलाना हाफिज रिजवान जिला जेल के पास स्थित मस्जिद से घर जा रहे थे। इस दौरान विवाद होता देख उन्होने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ झूमा झटकी और अभद्रता की गई। जिसको लेकर वह कोतवाली शिकायत करने गये थे जहाँ उनके समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और मामले में कार्रवाई एवं आरोपियों की गिरप्तारी की मांग करने लगे।
थाने में भड़काउ भाषण के चलते पुलिस ने खदेड़ा
कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना परिसर में एकत्र हुई समुदाय विशेष की भीड़ ने हंगामा किया। इस दौरान उनके एक वक्ता ने भड़काउ भाषण देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसे रोकने आये कोतवाली के थाना प्रभारी के साथ भी अभद्रता करने की कोशिश की गई । जिसके बाद हालात बिगड़ता देख दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा नगरअधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मोर्चा सँभालते हुए भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। और देखते ही देखते दमोह शहर मे भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर तत्काल फ्लेग मार्च निकाला गया। ओर मामले को कंट्रोल मे लिया गया। वही इस घटना के सम्बन्ध मे दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की मामले मे जाँच की जा रही है। जो भी जाँच मे आगे तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply