सरकारी वाहन में अवैध शराब के प्रकरण में नगरनिगम के प्रभारी सहायक आयुक्त निलंबित

सागर नगरनिगम आयुक्त ने मीडिया खबरों को संज्ञान में लेकर आदेश जारी किया

Assistant Commissioner suspended in liquor smuggling case from government vehicle
Assistant Commissioner suspended in liquor smuggling case from government vehicle

(बुन्देली बाबू) सागर के देवरी थाना क्षेत्र में नगर निगम के प्रभारी सहायक आयुक्त के लिए आवंटित बोलेरो वाहन से 29 पेटी अवैध शराब तस्करी के मामले में मचे हड़कंप के बाद में नगर निगम आयुक्त ने प्रभारी सहायक आयुक्त के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हे निलंबित किया गया है। आदेश के मुताबिक उक्त बोलेरों वाहन नगरनिगम द्वारा उन्हें आवंटित किया गया था। जिसमें अवैध शराब की बरामदगी से निगम की छवि धूमिल होना कारण बताया गया हैं।

इस चर्चित मामले में सागर नगरनिगम राजकुमार खत्री द्वारा 16 मार्च को जारी आदेश में कहा गया समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार निगम के प्रभारी सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु (मूल पद सहायक स्वच्छता अधिकारी) को आवंटित वाहन एमपी-15 टीए 0748 बोलेरो में अवैध शराब जब्त की गई है। जिससे नगरनिगम की छवि धूमिल हुई है। एवं प्रकरण में लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित होती है। जो सिविल सेवा सर्विसेज नियम 1965 के नियम 3 का उल्घंन है। उक्त प्रकरण में श्रीआनंद मंगल गुरू प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाते है। जिसके कारण मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामान्य प्रशासन विभाग होगा। एवं नियमानुसार जीवन यापन भत्ता देय होगा।

मोदी की गारंटी में मिट्टी-पानी की मिलावट, गरीबों तक कैसे पहुँचेगा बढ़िया खाद्यान

क्या है पूरा मामला
दरअसल विगत शुक्रवार दोपहर देवरी थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के गोपालपुरा तिराहा पर वाहन चौकिंग के दौरान एमपी 21 टीए 0748 गाड़ी की तलाश ली गई । जिसमें से 29 पेटी देशी लाल मसाला क्वार्टर की पेटिया बरामद हुई जिनकी क़ीमत क़रीब 1 लाख 30 हज़ार 500 रुपये बताई गई है। मामले में पुलिस द्वारा 2 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गये सफेद बोलेरों वाहन पर आगे एवं पीछे म.प्र. शासन अंकित था। जिसकों लेकर उक्त वाहन सागर के किसी निकाय में किराये से लगाये जाने की चर्चा सामने आई थी।

जबलपुर में डबल मर्डर-पिता का शव सोफे पर बेटे का शव फ्रिज में मिला नाबालिग बेटी लापता

आदेश में वाहन नंबर को लेकर असमंजस
सागर नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश में प्रभारी सहायक आयुक्त का बोलेरों वाहन का क्रमांक एमपी-15 टीए 0748 बताया गया है। जबकि अवैध शराब की तस्करी मामले में देवरी थाना पुलिस द्वारा जब्त वाहन में अंकित नंबर एमपी-21 टीए 0748 पाया गया था। उक्त मामलें नगरनिगम सागर एवं थाना पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त नही हो सकी है।

पूरी खबर यहाँ पढ़े –

वाहन पर लिखा म.प्र. शासन हो रही शराब तस्करी, 2 आरोपी गिरप्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*