दमोह में टेलर से मारपीट मामले ने तूल पकड़ा, 40 प्रदर्शनकारियों पर प्रकरण दर्ज

तनाव के बाद पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाला, मुख्यमंत्री ने दिये घटना की जांच के निर्देश

Taylor assault case flares up in Damoh, case registered against 40 protesters.
Taylor assault case flares up in Damoh, case registered against 40 protesters.

(बुन्देली बाबू) दमोह में टेलर से युवको की मारपीट के मामले से उपजा विवाद अब तूल पकड़ रहा है, घटना के बाद कार्रवाई को लेकर हुए प्रदर्शन में घटना साम्प्रदायिक रंग देने के प्रयास के चलते मामला गर्म हो गया है। प्रदर्शन से संबंधित वीडियो के वायरल होने के बाद एक युवक आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग को लेकर जमकर प्रतिक्रियाये सामने आ रही है। मामले में मचे राजनैतिक तूफान के बीच पुलिस द्वारा 40 व्यक्तियों के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भी मामले में जांच के निर्देश दिये गये है।

विगत कुछ समय से दमोह शहर की आवोहवा में साम्प्रदायिक जहर घोले जाने के प्रयासों के चलते सामाजिक ताना बाना बिगड़ता नजर आ रहा है। विगत दिनो में सामने आई कुछ घटनाओं में दोनो पक्षों के लोगो के प्रतिक्रियावादी रवैये ने शहर के दोनो पक्षों के बीच दूरिया बढ़ाने का कार्य किया है। मामले में राजनैतिक महत्वकांक्षाओं ने इस आग में घी डालने का कार्य किया है जिसके कारण पुलिस एवं प्रशासन की चुनौतिया बढ़ रही है।

दरअसल विगत शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में मस्जिद के मार्केट में एक टेलर की दूकान पर कपड़ा समय पर न देने को चलते विवाद हुआ और उसके बीच बचाव में आये लोगो से अभद्रता ने सांप्रदायिक विवाद का रूप ले लिया। जिसके बाद दोनो पक्षों के लोग जमा हो गए और घटना के बाद सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान भीड़ में शामिल व्यक्ति द्वारा माइक पर अपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए भड़काऊ भाषण दिया जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और मामला शांत करने सामने आये थाना प्रभारी के साथ भी अभद्रता किये जाने की बात सामने आई। पूरे विवाद का वीडियों वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर मामले की जांच के निर्देश दिया गया है।

दमोह में फिर भाईचारे में खलल, दर्जी के समय पर कपड़ा न सिलने चलते दो पक्षों में विवाद

शनिवार रात्रि कोतवाली थाना परिसर में हुए प्रदर्शन के दौरान गहमा गहमी का माहौल रहा बाद में शांति बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 427 तह.हि. के तहत मामला दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके बाद पुलिस फोर्स ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

इस संबंध में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि टेलर की रिपोर्ट पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दो को गिरफ्तार भी किया गया है। इमाम के साथ झूमाझटकी हुई है। जिन लोगों का विवाद है वह हाफिज को नहीं जानते थे। आवेदक ने बताया कि लालू शर्मा उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के लिए डालकर गए थे, जो उन्होंने सिलकर दे दिए थे। इसके साथ उन्होंने पुराने कपड़े भी सिलने के लिए दिए थे, जो सिल नहीं पाए। इस बात पर वह गाली गलौज करने के लिए दुकान पर आए थे। उनके साथ राजू ठाकुर, विक्की शर्मा सहित एक अन्य थे उन्होंने मारपीट कर दी। हाफिज ने बीच बचाव किया तो उनकी कॉलर भी पकड़ ली।

यात्री बस और डंफर की भिड़ंत में 24 घायल, वाहन चालकों सहित 5 की हालत गंभीर

40 प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
दमोह के कोतवाली थाना परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद शांति बनाये रखने के लिए शहर एएसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार, एसडीएम आरएल बागरी के साथ पुलिस फोर्स पैदल ही सड़कों पर उतरा और पूरी रात शहर में गस्त की गई। घटना के संबंध में दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात कुछ प्रदर्शनकारी कोतवाली पहुंचे थे, जिन्हें समझाइश देकर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा हंगामा किया गया था और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया था। जिन्हें बलपूर्वक हटाया गया था। ऐसे करीब 40 लोगों पर धारा 153 ए,141,147 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।

भोपाल के बाद सागर में बढ़े डॉग बाइट के मामले, महिला पार्षद हमले में घायल

सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, सामने आई प्रतिक्रियायें
कोतवाली परिसर में शनिवार रात्रि में हुए प्रदर्शन को लेकर कई प्रतिक्रियायें सोशल मीडिया पर सामने आई है। घटनाक्रम के दौरान युवक द्वारा आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग सहित थाना प्रभारी से अभद्रता को लेकर भी लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाऐं जाहिर की है। मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा भी अपनी ट्वीटर एक्स पोस्ट में मामला अवैध बूचढ़खानों के विरूद्ध सरकार की कार्रवाई के विरोध में प्रायोजित बताया गया है। प्रियंक कानूनगो पूर्व में दमोह से जुड़े अन्य घटनाक्रमों में भी सरकार से कार्रवाई की मांग करते रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*