(बुन्देली बाबू डेस्क) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में नही जा रहे है, विगत एक पखवाड़े से चल रहे संस्पेस को खत्म करते हुए उन्होने भाजपा में जाने की अटकलों को महज मीडिया में फैली अफवाह बताया है। एक टीवी चैनल के पत्रकार से चर्चा करते हुए उन्होने यह स्पष्ट किया है कि उनका भाजपा में जाने की कोई योजना नही है। वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे है। फिलहाल दिल्ली स्थित आवास में उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है जिसके बाद कमलनाथ मीडिया में आकर इस मामले में अपना पक्ष रख सकते है।
विगत एक पखवाड़े से मीडिया में चल रही इस अटकलों से मध्यप्रदेश और पूरे देश में सियासी तूफान मचा हुआ है, मामले में कमलनाथ के मुहावरेदार बयानों ने मामले में संस्पेस को बढ़ा दिया था जिसके कारण मामला गहरा गया था और उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने को लेकर उनके समर्थक भी खुलकर उनके प्रति निष्ठा जाहिर कर रहे थे। अब उन्होने बीजेपी में जाने की अटकलों पर सोमवार को विराम लगा दिया. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. कमलनाथ थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले उन्होने दिल्ली में अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद सज्जन कुमार वर्मा ने कहा कि कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का प्रश्न काल्पनिक है.
इससे पहले बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. तब उन्होंने कहा था कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो वह इसकी जानकारी पहले मीडिया को देंगे. कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से जुड़े सवालों पर संवाददाताओं से कहा था, ‘‘आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं. यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप लोग कह रहे हैं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित नहीं हूं, ना इस तरफ, ना उस तरफ। अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा.’’
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नुकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं. कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल वहां से वह विधायक हैं. बीते नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.
समर्थको ने ऐसी संभावनाओं को नकारा
मामले को लेकर सामने आये कमलनाथ समर्थक कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी कमलनाथ के बीजेपी में जाने की संभावना से इंकार किया। कमलनाथ के संदेशवाहक के रूप में उन्होने मीडिया में बात की और सवालो का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कमलनाथ जी ने कहा है कि जो प्रश्न काल्पनिक हो उसके बारे में सफाई क्यो दी जाए। ये प्रश्न मीडिया में आया कहा से।
सज्जन सिंह ने कहा कि जो इंदिरा जी और संजय गांधी के साथ रहा हो जिस आदमी ने कांग्रेस के साथ करीब 40 साल बिताए हैं, वो पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा सकता. उन्होने कहा कि कई मामलों में सभी एक मत नही होते जो प्रश्न काल्पनिक है वह उगा कहा से। उन्होने बताया कि कमलनाथ ने उनसे कहा है कि वह एक दो दिन में भोपाल जाकर लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। मामले को लेकर कमलनाथ समर्थक खुरई के पूर्व विधायक अरूणोदय चैबे ने मीडिया से पूछा कि उन्होने ऐसा कब कहा है कि वह भाजपा में जा रहे है, उन्होने ऐसी बातो को अफवाह बताया।
Leave a Reply