छतरपुर में रसोईयों की महापंचायत सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग

झमटुली गांव में 50 गांव की रसोईया महिलाये शामिल हुई

Mahapanchayat of Rasoiya in Chhatarpur demands increase in honorarium from the government
Mahapanchayat of Rasoiya in Chhatarpur demands increase in honorarium from the government

(बुन्देली बाबू डेस्क) छतरपुर जिले में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शासन की मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एवं पोषण आहार में कार्यरत महिला रसोईयों की गोलबंदी आरंभ हो गई है। विधानसभा चुनाव के पहले शासन का ध्यान अपनी समस्याओं और मांगो की ओर आकर्षित करने के लिए जिले में 50 गांव की रसोईयों ने महापंचायत का आयोजन किया।

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में आज क्षेत्र की 50 गांव की रसोईयों की पंचायत हुई। जिसमें रसोईयों की इस महापंचायत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की है।

रसोईयों ने कहा कि इस महंगाई के दौर में हम दो हजार रुपये में परिवार का खर्च नहीं चला पा रहे न ही चला सकते इतने रुपये में राशन पानी भी नहीं आता, अर्थात हम सभी की मांग है कि हमारा मानदेय दो हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाए। सरकार को चाहिये कि हम सभी को दैनिक मजदूरी के समान मानदेय बढ़ाकर दें। और यदि सरकार ने हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया तो हम सभी रसोईयां मिलकर रसोईघर में ताला बंद कर आंदोलन करेंगीं।

रसोईयों की इस महापंचायत में भवानी वाई पटेल झमटुली, रामसकी पटेल, हक्की वाई, चट्टी वाई, कमली वाई, रुक्मण वाई, मथ्थी वाई ओटा, हरवाई , रोशनी नामदेव झमटुली, गेंदाबाई पहाडीहीराजु, राम वाई पटेल, शीला चौबे, माया पटेल, शिला वाई पाल टपरियन, छाया पटेल, संपत पटेल, हीरा वाई पटेल, रामरती सेन दुपरिया, पान वाई पटेल, नोनी वाई आदिवासी ओटा, सकी पटेल, कमली पाल, राधा विश्वकर्मा, प्रेम लता पटेल, ललक्ष्मी प्रजापति मझोटा, पतिया पटेल भुसोर, तुलसा पाल, जमुनिया पटेल डुमरिया, गोरी वाई पटेल, गायत्री सेन खैरी, हर वाई पथरगुवा, बबली रैकवार, जानकी रैकवार, विनियां रैकवार, हीरा वाई रैकवार खैरी, कस्तूरी सेन , ठगिया रैकवार, कलिया कुशवाहा, शीला वाई, गेंदा वाई, जानकी वाई, प्रेम रैकवार, गीता पाल, रेखा पाल, बिन्ना पाल, ममता पाल, अन्नू सेन आदि रसोइयां महापंचायत में शामिल हुईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*