बीना मंडी सचिव और लिपिक 8430 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड के व्यापारी से माल सत्यापन के लिए मांगी थी रिश्वत

Bina Mandi secretary and clerk arrested red handed taking bribe of Rs 8430
Bina Mandi secretary and clerk arrested red handed taking bribe of Rs 8430

परसराम साहू (सागर) सोमवार दोपहर सागर जिले की बीना कृषि उपज मंडी कार्यालय में लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा मंडी सचिव और लिपिक को उत्तराखंड के एक व्यापारी से माल सत्यापन के एवज में 8430 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड के व्यापारी की शिकायत पर सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक गोविंद बल्लभ पिता श्री तारादत्त निवासी ग्राम सिकुर्च जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड की फर्म द्वारा खरीदे हुए माल का सत्यापन करने के एवज में मंडी सचिव एवं लिपिक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त सागर को की गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के उपरांत लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
सोमवार दोपहर मंडी कार्यालय में की गई लोकायुक्त कार्रवाई में नवल सिंग रघुवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी /सचिव कृषि उपज मंडी बीना एवं नितिन कुमार रैकवार सहा. ग्रेड 3 कृषि उपज मंडी बीना को रंगे हाथो गिरप्तार कर उन पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई के लिए आवेदक गोविंद को रिश्वत के रुपये लेकर भेजा। आरोपियों को रिश्वत के रुपये देने के बाद इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश दी और रिश्वत के 8430 रुपए के साथ लिपिक को रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त कार्रवाई में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी , निरीक्षक रंजीत सिंह,प्र. आर.शफ़ीक़ खांन, प्र.आर. अजय , आर. आशुतोष, संतोष, विक्रम सिंह शामिल थे। लोकायुक्त सागर द्वारा भृष्टाचारियों के विरूद्ध धड़ाधड़ कार्रवाई से हड़कंप व्याप्त है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*