कटरा वार्ड में संचालित मसाला-अचार फेक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा

225 किलो अमानक अचार एवं 460 किलो मिलावटी मसाले बरामद हुए

Food Safety Department raids the spice-pickle factory operating in Katra ward.
Food Safety Department raids the spice-pickle factory operating in Katra ward.

(बुन्देली बाबू सागर) सागर जिले में अमानक एवं मिलावटी खाद्य सामग्री के निर्माण एवं विक्रय पर रोग लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई आरंभ की गई है। विगत दिवस विभाग के अमले द्वारा सागर के कटरा वार्ड में एक गोदाम से संचालित इस गोरखधंधे को बेनकाब करते हुए। 460 किलो मसाले एवं 225 किलो अमानक अचार जब्त किया विनिष्ट कराया गया है।

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार सागर के खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस सिलसिले में कटरा वार्ड स्थित गफ्फार खान द्वारा संचालित गोदाम पर कार्रवाई की गई। तिली चैराहा स्थित राधेश्याम दूध डेरी से दूध मिल्क केक एवं पटेल डेरी से दूध के नमूने लिए गए।

पुलिस दल के साथ कटरा वार्ड में राजेश केसरवानी के पुराने मकान मे अत्यंत अस्वस्थकर परिस्थितियों में संचालित गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की गई। गफ्फार खान द्वारा संचारित गोदाम में खुला अचार, खुली पिसी मिर्ची, धनिया पाउडर विक्रय के लिए संग्रहित पाया गया। मौके पर मिक्स अचार, लाल मिर्च अचार, नींबू अचार, खुली पिसी मिर्ची, खुला धनिया पाउडर की जांच हेतु नमूने लिए गए। गंदे प्लास्टिक के डिब्बे में रखा फफूंद युक्त अचार को विनष्ट कराया गया। 440 किलोग्राम मिर्ची पाउडर, 20 किलोग्राम धनिया पाउडर, 225 किलोग्राम अचार को नियम अनुसार जप्त किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी रहेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*