(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्य प्रदेश के मैहर स्थित सुप्रसिद्ध शारदा माता मंदिर में विगत सोमवार को प्रयागराज निवासी एक युवक ने माता को अर्पित करने के लिए चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। जिसे उपस्थित लोगो ने रोका एवं चिकित्सालय में भर्ती कराया, युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में पुलिस द्वारा युवक के विरूद्ध आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर प्रकरण संज्ञान में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का निवासी लल्लाराम दाहिया विगत सोमवार को मैहर शारदा माता मंदिर में दर्शन करने आया था। जब उक्त युवक मंदिर के हवनकुण्ड के समीप पहुँचा उसने चाकू से अपना स्वयं का गला रेतने का प्रयास किया जिसमें वह लहुलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लतपथ युवक की स्थिति देखकर मंदिर में मौजूद लोगो ने उसे रोका एवं चाकू छीनकर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मैहर में भर्ती करया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना रिफर किया गया है।
अंधविश्वास के चलते उठाया कदम
समाज को मर्यादित जीवन एवं आत्मविश्वास देने वाली आस्था जब अतिरेक में अंधानुकरण का शिकार होती है, तो वह अंधविश्वास का रूप धारण कर लेती है। ऐसी दशा व्यक्ति एवं समाज दोनो के लिए नुकसान पहुँचाती है। विज्ञान के युग में अतार्किक पूर्व मान्यताओं के प्रति लोगो में गहन पूर्वाग्रह व्याप्त है। जिसके चलते समाज में अंधविश्वास एवं तरह-तरह की भ्रांतियां प्रचलित हैं। विगत सोमवार को शारदा माता मंदिर में घटित हुआ यह वाकया भी घोर धार्मिक पूर्वाग्रहों से जुड़ा हुआ है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक प्रयागराज निवासी लालाराम दाहिया मंदिर की चोकी के समीप स्थित हवनकुण्ड में पूजन कर रहा था। इसी दौरान उसने चाकू निकालकर अपना गला काट लिया जिससे उसके गले से खून की धार निकलने लगी। उसे इस हालत में देखकर वहाँ मौजूद लोगो ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सतना मेडीकल कालेज रिफर किया गया। जहाँ चिकित्सको ने कई घंटे के प्रयास के बाद उसकी जान बचा ली है। घायल युवक ने चिकित्सको को बताया कि वह मन्नत पूरी होने के कारण अपना सिर काटकर माता को अर्पित करना चाहता था जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया है। चिकित्सको के मुताबिक उसके गले की नस कट जाने के कारण लल्लाराम को बोलने में कठनाई हो रही है। परंतु वह खतरे से बाहर बताया गया है। इसके पूर्व उत्तरप्रदेश के ललितपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें युवक ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आरी से स्वयं का गला काटने का प्रयास किया था।
युवक पर आत्महत्या प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस द्वारा शारदा माता मंदिर में हुई इस घटना के मामले युवक लल्लाराम दाहिया के विरूद्ध आत्महत्या करने के प्रसास का मामला दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, गर्दन की नस कट जाने के कारण लल्लाराम बोलने की स्थिति में नहीं है।
Leave a Reply