(देवरीकलाँ) सागर जिले अवैध शराब के काले व्यापार से जुड़े अपराधियों द्वारा शराब तस्करी के नये नये तरीके अपनाये जा रहे है। जिले की देवरी थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में एक बोलेरो वाहन से 29 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरप्तार किया। ये आरोपी म.प्र. प्रदेश शासन लिखे बोलेरों वाहन से दिन दहाड़े अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
,
सागर जिले के देवरी एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्कर फिर सक्रिय हो चले है। पुलिस की सख्ती और धरपकड़ को लेकर सतर्क शराब तस्करों द्वारा अपने अवैध व्यापार संचालन के लिए नित नये पैंतरे अपनाये जा रहे है। नई लग्जरी कारो के बाद अब तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए म.प्र.शासन लिखी गाड़ियों में अपने काले कारोबार को अंजाम दे रहे है। विगत शुक्रवार दोपहर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के गोपालपुरा तिराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान एमपी 21 टीए 0748 गाड़ी की तलाश ली गई ।
नई भाभी को उपहार में तमंचा देने वाला युवक गिरप्तार, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
जिसमें से 29 पेटी देशी लाल मसाला क्वार्टर की पेटिया बरामद हुई जिनकी क़ीमत क़रीब 1 लाख 30 हज़ार 500 रुपये बताई गई है। मामले में वाहन में सवार अभय लोधी एवं अभिषेक यादव से शराब के संबंध में पूछताछ की गई परंतु वह माल के संबंघ में वैधानिक जानकारी या दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर वाहन एवं माल को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रात्रि गस्त के दौरान पुलिस को मिली थी सूचना
थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को गुरूवार रात्रि गस्त के दौरान सफेद बोलेरों वाहन से शराब की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर एमपी21टीए 0748 है में दो लोग अवैध शराब लेकर देवरी आ रहे हैं। मामले में पुलिस द्वारा रात्रि में गाड़ी को तलाश किया गया था परंतु सफलता प्राप्त नही हुई इसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस द्वारा गोपालपुरा तिराहे पर गाड़ी को पकड़ा गया।
सरकारी सेवा में किराये पर चल रहा था वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तस्करी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किया गया सफेद बोलेरों वाहन गौरझामर का बताया गया है। जो सागर के नगर निगम में किराये पर लगाया गया है जिसका उपयोग निगम के उच्च अधिकारी द्वारा किये जाने की बात की जा रही है। परंतु उक्त वाहन से अवैध व्यापार का संचालन हैरत में डालने वाला है।
छतरपुर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेती, 3 लाख अफीम पेड़ जब्त
कार्रवाई के बाद भी जारी है अवैध शराब तस्करी
देवरी एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाईयों के बाद भी इस
काले कारोबार पर अंकुश नही लग सका है। आसपास के जिलों से शराब तस्करी के अतिरिक्त स्थानीय शराब ठेकेदारों की आफसी प्रतिद्वन्दिता ने इस कारोबार को पेचीदा बना दिया है। पुलिस द्वारा की गई कई कार्रवाईयों में शराब के वास्तविक स्त्रोतों तक न पहुँच पाना भी असफलता की प्रमुख वजह है।
Leave a Reply