देवरी रहली मार्ग पर ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी 18 घायल, 6 गंभीर

108 ऐम्बूलेंस सेवा से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया

Pickup filled with villagers overturned on Deori Rehli road, 18 injured, 6 seriously.
Pickup filled with villagers overturned on Deori Rehli road, 18 injured, 6 seriously.

(देवरीकलाँ) सागर जिले के देवरी थाना अंतर्गत देवरी रहली मार्ग पर डोंगरसलैया गांव के निकट ग्रामीणों से भरे पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार 18 ग्रामीण घायल हो गये जिन्हें 108 ऐम्बूलेंस सेवा द्वारा देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल गौरझामर ग्राम के नयापुरा मुहल्ले के निवासी है जो होली पर्व पर फाग गाने के लिए गढ़ाकोटा जा रहे थे इसी दौरान देवरी रहली मार्ग पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार 18 लोग घायल हो गये। घटना ग्राम डोंगरसलैया के निकट हुई है। घायलों ने बताया कि घटना के समय पिकअप वाहन में लगभग 30 से अधिक लोग सवार थे। पहले वह खकरिया ग्राम गये थे फिर वह वहाँ से लौटकर गढ़ाकोटा जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुँची विभिन्न थाना क्षेत्र के 108 ऐम्बूलेंस वाहनों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार किया जा रहा है। घायलों में आधा दर्जन ग्रामीणों की स्थिति गंभीर जिसमें में अधिकांश वृद्ध है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*