(बुन्देली बाबू) सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम के समीप नेपाल पैलेस इलाके में स्थित तीनमंजिला मकान में विगत मंगलवार को हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस धिकारियों के अनुसार घटना की शिकार बनी महिला के सगे देवर ने पैसे के लिए अपनी सगी भाभी और दोनों भतीजियों की निर्ममता से हत्या की और कपड़े बदलकर पैसे और जेवर लेकर चला गया।
पुलिस कहानी के अनुसार आरोपी प्रवेश पटैल अपनी गलत आदतों के कारण कर्ज के बोझ से लदा था। जिसके चलते आरोपी ने पैसे के लिए हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया। आरोपी को अपने पिता की मौत के बाद लोक निर्माण विभाग दमोह में अनुकंपा नौकरी मिली थी और क्लर्क के रूप में कार्य कर रहा था।
पैसे को लेकर हुआ था देवर भाभी में विवाद
घटना के संबंध में सागर जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव उईके ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि आरोपी मंगलवार को दमोह से सागर आया था। पैसे की तंगी के कारण वह अपने घ्भाई और भाभी से आर्थिक मदद चाहता था उसने अपनी दोपहिया गाड़ी गिरवी रखी थी उसके बाद शाम 4 से 5 बजे के दरम्यान वह नेपाल पैलेस कालोनी स्थित भाई के घर पहुंचा और भाभी वंदना से पैसों को लेकर उसका विवाद हो गया। इसी विवाद मैं दोनों के बीच काफी देर तक संघर्ष चला। इसी दौरान आरोपी ने किचिन मैं रखे हंसिए से भाभी के गले, पीठ, पेट पर 7 वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। भाभी से झड़प के दौरान बड़ी भतीजी 8वर्षीय अवंती बीच में आई तो आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी इसके बाद कमरे में जाकर इस हत्यारे ने छोटी भतीजी 3 वर्षीय अन्विका की भी हत्या कर दी।
सागर के सिविल लाईन इलाके में माँ और 2 मासूम बेटियों की जघन्य हत्या
वारदात के बाद अलमारी से निकाले जेवर और नकदी
इस नृशंस वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने खून से सने कपड़ो को छुपाया वारदात में प्रयुक्त हंसिए को बाथरूम में रखी बाल्टी में डाल दिया भाभी की अलमारी खोल उसमे से जेवरात और लगभग 10 हजार रुपए नकद उठाए और अलमारी में रखे भाई के कपड़े पहन बाहर आया और यहां से वापिस दमोह चला गया। आरोपी ने लूटे गए जेवरात अपने एक दोस्त जिसका नाम प्रकाश पटेल है उसकी मदद से बेच दिए तथा गिरवी रखे अपने दोपहिया वाहन को छुड़ाया। एक किराएदार ने शव देख पति विशेष को सूचना दी। जब पति रात में घर पहुंचा तब वारदात का पता चला।
फोन की लोकेशन से पुलिस को हुआ शक
प्रभारी एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शुरुआत में ही लग रहा था कि वारदात को किसी परिचित ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मृतिका के पति, उसके देवर प्रवेश पटेल और उसके दोस्त प्रकाश पटेल की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए पूछताछ शुरू की.
जांच में देवर प्रवेश पटेल की लोकेशन वारदात के दिन दमोह की जगह सागर की मिली. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो देवर ने हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया. आरोपी हत्यारे को पिता की मृत्यु होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग में अनुकम्पा की नौकरी मिली थी, लेकिन ऑनलाइन सट्टे का शौकीन था. शादी के बाद वो दमोह में रहने लगा था. उसकी आदतों के कारण अक्सर घर में विवाद होता था.
ससुराल के लगाए आरोपों की जांच जारी
प्रभारी एसपी ने बताया कि ससुराल वालो ने पति और मां पर भी हत्या का शक जताया था, जिसकी जांच चल रही है. ट्रिपल मर्डर केस में अभी किसी भी संदेही व्यक्ति को क्लीन चिट नहीं दी गई है. पुलिस ने घटना के समय की टी-शर्ट, लोवर, डोरमेट, घटना में प्रयुक्त हसिया, पत्थर का बट्टा, एक सोने का हार, चांदी की 4 चूडिया, नगदी 10000 रुपये और एक्टीवा गाडी जब्त की है. पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गन्ने की राख भरकर सीमेंट फेक्ट्री जा रहा 20 पहिया टैंकर पलटा 1 की मौत 2 गंभीर
केसली पुलिस ने पकड़े पेशेवर बाइक चोर, जंगल में छिपाकर रखी 23 मोटर बाइक बरामद
Leave a Reply