पति के साथ जंगल में तेन्दुपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू का हमला

पति की बहादुरी ने बचाई जान, महाराजपुर थाना के मुड़ेरी की घटना

Bear attacks woman who went with her husband to pluck tendu leaves in the forest
Bear attacks woman who went with her husband to pluck tendu leaves in the forest

(देवरी) सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मुड़ेरी के समीप जंगल में पति के साथ तेन्दुपत्ता तोड़ने गई महिला पर मादा भालू ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर उपस्थित उसके पति ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे सुरक्षित कर जंगल से बाहर निकाला और चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया
गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना के मुड़ेरी ग्राम के समीप जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए पति पत्नी पर उस समय मुसीबत में आ गए ,जब अचानक मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू इतना गुस्से में थी कि उसने महिला को पीछे से पकड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद पति हिम्मत जुटाते हुए उसे दूर कर दिया परंतु दूर जाने के बाद उसने फिर पलट कर हमला किया। पति ने सूझबूझ दिखाते हुए पत्नी की जान बचाई, इसके बाद पत्नी को लेकर जंगल से बाहर निकला। इसके बाद घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ हमले में गंभीर घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया एवं उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।]

देवरी पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़ी 18 पेटी अवैध शराब, 2 आरोपी गिरप्तार

मुड़ेरी निवासी कड़ोरी गौड़ ने बताया कि वह अपनी पत्नि श्रीमति कुसुम रानी गौड़उ के साथ शुक्रवार सुबह-सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे वहीं पास में ही नर और मादा दो भालू थे जिनकी उन्हे जानकारी नही थी। अचानक मादा भालू ने महिला पर हमला किया है

मैटिंग सीजन में आक्रमक होते है भालू
वन विभाग में वाइल्डलाइफ से जुड़े जानकारों के मुताबिक वर्तमान समय भालू के मैटिंग का सीजन है। जिसमें नर और मादा भालू समीप आते है ऐसे समय में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप या दखल उन्हे नाराज करने के लिए पर्याप्त होता है और वो हमलावर हो जाते है। संभावना है कि तेन्दुपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण दंपति की उपस्थिति मादा भालू को पसंद न आई हो जिसके कारण उसके द्वारा हमला किया गया हो। फिलहाल घटना में घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से सागर इलाज के लिए भेजा गया है

टाइगर रिजर्व में चिंकारा के शिकार मामले में जब्त मांस के विक्रय का आरोप, शक में चौकदार की पिटाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*