विदिशा-कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से खुश दुल्हे राजा ने बारात में लगाये ढुमके लहराया झंडा

घोड़े पर सवार दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल लोग कर रहे है पसंद

Happy with the victory of Congress in Karnataka, the groom hoisted the flag in the procession
Happy with the victory of Congress in Karnataka, the groom hoisted the flag in the procession

(बुन्देली बाबू डेस्क) कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा की पराजय से यूं तो पूरे देश में कांग्रेस जश्न मना रही है, महानगरों से लेकर ग्रामीण स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज है। परंतु मध्यप्रदेश के विदिशा में कांग्रेस की कर्नाटक में जीत से उत्साहित दूल्हे राजा ने घोड़े पर ही झंडो लेकर खुशियों को इजहार किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में दूल्हे के परिधान में बारातियों और बैंड बाजे के साथ दूल्हे राजा विदिशा शहर की सड़को से होकर गुजर रहे है। उनके एक हाथ में कांग्रेस का झंडा है और दूसरे हाथ से वह विक्ट्री साईन दिखाकर अपनी
खुशियों का इजहार कर रहे है। घोड़े पर बैठे ही बाजे की धुन पर नाचते हुए दूल्हे राजा का वीडियों सोशल मीडिया पर खासा वायरल है।

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि देश के कई राज्यों में सत्ता से दूर हुई कांग्रेस के लिए विगत लंबा समय निराशा से भरा रहा है। मध्यप्रदेश में ही कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद से कार्यकर्ताओं में खासी मायूसी थी ऐसे में कर्नाटक में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक सफलता निश्चत रूप से पार्टी विचारधारा और उसके समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए किसी संजीवनी से कम नही है।

इसी वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव संपन्न होने जा रहे है जिसमें कांग्रेस का मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा से है पिछली बार पार्टी नेताओं की फूट से अपनी सरकार गवांने के बाद कांग्रेसी खेमे में खासी मायूसी थी ऐसे में दक्षिण से आई खुशियों की बयार कांग्रेस के लिए नई आशाओं का संचार करने वाली है। शायद यही वजह है कि कांग्रेसी निष्ठावान दूल्हे के वेश में भी पार्टी की इस बड़ी जीत की खुशियों को शेयर कर रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*