(बुन्देली बाबू डेस्क) सिस्टम की अव्यवस्था और कर्तव्यहीनता को लेकर आपने बहुत सारे विरोध प्रदर्शन और उग्रता देखी होगी परंतु मौजूदा मामला रोचक है जो गांधीगिरी से जुड़ा हुआ है। मध्यप्रदेश के रीवा में चोरी की घटना की पीड़िता महिला ने रिर्पोट के बाद भी कार्रवाई न करने वाले थाना टीआई की आरती उतारी और उन्हे फूलों का हार पहनाने का प्रयास किया। इस वाकये से घबराये थाना प्रभारी महोदय हक्के बक्के रह गये और उन्होने इस घटना का वीडियों शूट भी रोकने का प्रयास किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
अपने कर्तव्यों में कोताही को लेकर अक्सर आरोपों का सामना करने वाली मध्यप्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाने का है। जहाँ चोरी की घटना की पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस चोरी के एक मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे नाराज होकर एक महिला अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ आरती की थाली और माला लेकर थाने पर पहुंच गई। बकायदा थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी। महिला के ऐसा करने पर थाना प्रभारी उसे रोकने की कोशिश करने लगे। वहीं पास में खड़ा एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां कुछ दिनों पहले एक चोरी हुई थी। अनुराधा सोनी नाम की महिला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर्ट रोड में सोने चांदी का काम करती है। जनवरी महीने में इनकी दुकान में चोरी हो गई थी, जिसका आरोप दुकान के कारीगर पर लगाया गया था। महिला ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद महिला अनुराधा सोनी नाराज होकर अनोखे अंदाज में अपने बच्चों और पति कुलदीप सोनी के साथ ही पूजा की थाली लेकर थाने पहुंची। उसने थाना प्रभारी सहित एस आई की आरती उतारने और माला पहनाने का प्रयास किया।
टीआई ने धक्का मारते हुए मोबाइल बंद कराया
वीडियो में दिखाई दे रहा कि महिला जब टीआई के कक्ष में आरती की सामग्री लेकर पहुंची, तो वह कुर्सी से खड़े हो गए। महिला के हाथ में फूलों की माला भी साथ रही। इस दौरान महिला के पति ने टीआई को माला पहनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने माला पहनने से इनकार कर दिया। फरियादी ने इसका वीडियो भी बनवाया। हालांकि कुछ समय बाद टीआई ने मोबाइल बंद करने के लिए कहा। जब फरियादी ने मोबाइल को नहीं बंद किया, तो टीआई ने धक्का मारते हुए मोबाइल को बंद करा दिया।
बार-बार जांच का बहाना बनाकर लौटा देती थी पुलिस
फरियादी के पति कुलदीप सोनी ने बताया कि 4 महीने से विवेचना का बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा। पुलिस ने आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। थाने जाओ तो विवेचना का बहाना बनाकर लौटा देते हैं। बार-बार थाने से खाली हाथ लौटने से परेशान होकर मन में टीआई साहब को सम्मानित कर आरती करने का ख्याल आया। ऐसा करने जब थाने पहुंचे तो टीआई नाराज हो गए। कुलदीप ने बताया कि हमें धक्का मारकर थाने से बाहर कर दिया। महिला के साथ भी अभद्रता की गई। इतना ही नहीं टीआई ने देख लेने की भी बात कही।
महिला का पति थाना प्रभारी की करतूत सबको दिखाने के लिए फेसबुक से लाइव भी करने लगा, जिसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और जिस थाना प्रभारी जेपी पटेल की महिला आरती उतारने का प्रयास कर रही थी वो हाल ही में सामान थाना क्षेत्र से सिटी कोतवाली आए हैं। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है और इस वीडियो के वायरल होने की शिकायत न्यायालय में भी की गई थी, जिसके बाद महिला के पति को फटकार भी लगाई गई थी।
Leave a Reply