बालासोर ट्रेन हादसे में दिग्विजय ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा बोले थोड़ी शर्म है तो इस्तीफा दे

छतरपुर के चंदला में दुर्धटना को लेकर केन्द्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

In the Balasore train accident, Digvijay asked for the resignation of the Railway Minister, he said, if there is some shame, then resign
In the Balasore train accident, Digvijay asked for the resignation of the Railway Minister, he said, if there is some shame, then resign

(बुन्देली बाबू डेस्क) उड़ीसा के बालासोर में विगत शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैश्य से इस्तीफे की मांग की है। उन्होने कहा कि रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का कवच असफल हो गया इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

छतरपुर के चंदला में अपने प्रवास के दौरान उन्होने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजली दी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है , कांग्रेस नेता ने हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री कहते हैं कि हमारा पूरा सिस्टम फुल प्रूफ है उसके बावजूद भी ऐसे हादसे हो रहे हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि हमारे यहाँ पहले भी रेल मंत्री ने हादसे पर इस्तीफा दिया हैं तो यदि रेल मंत्री में थोड़ी सी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल से जारी एक पोस्ट में उन्होने कहा है कि रेल मंत्री जी व नरेन्द्र मोदी जी का कवच उड़ीसा के रेल एक्सीडेंट में असफल हो गया। सैकड़ों जाने चली गयीं और लोग घायल हो गये। इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? लाल बहादुर शास्त्री जी ने एक इसी प्रकार के एक रेल हादसे में इस्तीफ़ा दे दिया था। भाजपा के नेताओं से हम क्या उम्मीद करें?

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतकों संख्या शनिवार को बढ़कर 280 से अधिक हो गई और इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का एक डिब्बा एक अन्य ट्रेन के डिब्बे के उसके ऊपर गिरने के कारण धंस गया है और उसे निकाले जाने के बाद मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग ने जोर पकड़ा
विगत शुक्रवार को हुई इस भीषण रेल दुर्घटना को विभाग की लापरवाही और घटना की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे है। विपक्षी नेता मामले में लगातार रेलमंत्री अश्वनी वैश्य से इस्तीफे की मांग कर रहे है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा भी रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है।

टिकिट कंडीशन पर नही मिलती कांग्रेस में एंट्री

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में दूसरे दल से आने वाले नेताओं की एंट्री के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई टिकट की कंडीशन पर आना चाहेगा तो ये कंडीशन कांग्रेस नहीं करती , आपको आना है तो आस्था से आओ विचारधारा से जुडो टिकट मिले तो चुनाव लड़ो, उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर कहा कि इस पर भी विचार किया जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*