बीना के हिन्नोद में घर में धुसा मगरमच्छ तो रहवासी बाहर भागे

नही पहुँचा वन अमला तो ग्रामीणों ने पकड़कर तालाब में छोड़ा

In Bina's Hinnod, the crocodile got buried in the house, the residents ran out
In Bina's Hinnod, the crocodile got buried in the house, the residents ran out

(बुन्देली बाबू डेस्क) सागर जिले के बीना विकासखण्ड के ग्राम हिन्नोद में विगत दिवस लगभग 4 फीट लंबा एक मगरमच्छ एक रहवासी मकान में घुस गया, जिसे देखकर उस घर के सदस्य घबरा गये और घर से बाहर भाग कर ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर एक तालाब में छोड़ दिया है।

सागर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही घरों में बिन बुलाये मेहमानों के कारण लोग परेशानी महसूस कर रहे है। बारिश के कारण खेतो, नदी तालाब और नालियों में हो रहे जल भराव के कारण अवांछित जीव जन्तु घरों में प्रवेश कर रहे है।

विगत दिवस जिले के बीना विकासखण्ड के ग्राम हिन्नोद में एक घर में मगरमच्छ के घुसने की घटना सामने आई। अचानक एक रहवासी मकान में चार फीट लंबा मगर का बच्चा घुस आया। जिसेे देखते ही परिवार के सदस्य घर के बाहर भाग निकले।
ग्रामीणों ने इस मगर के बच्चे की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन जब कोई नहीं आया तो ग्रामीणों ने ही उसे पकड़कर तालाब में छोड़ दिया।

मगर के बच्चे के घर में घुसने की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही उसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। ऐसे में मगर का बच्चा भी यहां-वहां भागने लगा। तब ग्रामीण युवा ने उसे कपड़ा डालकर पकड़ा और प्लास्टिक की बोरी से बांध दिया। फिर उसे पकड़कर तालाब में छोड़ दिया। मगर के बच्चे को तालाब में छोड़ने के बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*