एसटीएफ का खुलासा- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक का मध्यप्रदेश कनेक्शन रीवा से जुड़े तार

रीवा से रिर्सोट में 3 हजार अभ्यर्थियों को रटाए गये प्रश्न पत्र के उत्तर

STF reveals - Madhya Pradesh connection of UP police recruitment paper leak to Rewa
STF reveals - Madhya Pradesh connection of UP police recruitment paper leak to Rewa

(बुन्देली बाबू) यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के तार मध्यप्रदेश से जुड़े हुए है, मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। जांच टीम के मुताबिक मध्य प्रदेश के रीवा जिले के शिव महाशक्ति रिसार्ट में तीन हजार अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र के उत्तर रटाए गए थे। रिकॉर्ड में सामने आया कि मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा के नाम पर 16 मार्च को रिसार्ट एक दिन के लिए पांच लाख में बुक किया गया था।

यूपी पुलिस भर्ती की जांच में एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के शिव महाशक्ति रिसार्ट में तीन हजार अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र के उत्तर रटाए गए थे। रिकॉर्ड में सामने आया कि मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा के नाम पर 16 मार्च को रिसार्ट एक दिन के लिए पांच लाख में बुक किया गया था। यह रकम एक अन्य आरोपित अमित के चाचा के खाते से भेजी गई।बता दें कि अमित को लखनऊ से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था।

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने पांच दिन के रिमांड पर ले रखा है। एसटीएफ सोमवार को उसे प्रयागराज लेकर गई, वहां से साक्ष्य जुटाने के बाद रीवा के लिए निकल गई। रीवा में रिसार्ट का रिकार्ड देखा गया।

एसटीएफ ने सबूत खंगाले
एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सोमवार को राजीव नयन मिश्रा को प्रयागराज ले गए थे। वहां से रीवा के शिव महाशक्ति रिसार्ट लेकर गए, जहां से रिकॉर्ड देखे गए। हालांकि शिव महाशक्ति रिसार्ट के स्वामी को अभी तक आरोपित नहीं बनाया गया है, जबकि एसटीएफ को रिसार्ट में पेपर हल कराने के सभी साक्ष्य मिल चुके हैं। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपित राजीव नयन को हिरासत में लेकर साक्ष्य मिले हैं। उन्हें विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा। साथ ही राजीव से आरओ-एआरओ पेपर लीक कांड के बारे में भी पूछताछ की गई है। आरओ-एआरओ का प्रश्नपत्र लीक कराने के बाद राजीव नयन के प्रयागराज स्थित अरोग्यम अस्पताल में अभ्यर्थियों को उत्तर रटाए गए थे। राजीव नयन को अहमदाबाद भी ले जाने की संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*