(बुन्देली बाबू)उत्तरप्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में चपेट में आने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई एवं 100 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में अधिकांश महिलाए है एवं कुछ बच्चों की भी मौत की खबर है। पूरी घटना को लेकर असुरक्षित जमावड़े एवं आयोजनकर्ताओं की बड़ी लापवाही सामने आई है। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाने के फुलवरिया गांव में हुए इस दुखद हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अगुवाई में एक टीम गठित की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्तकरते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ से यूपी सरकार के दो मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री संदीप सिंह हाथरस मौके पर जा रहे हैं. यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हाथरस रवाना हो गए हैं.
सुरक्षा मानको की अनदेखी, बड़ी लापरवाही
इस दिल दहलाने वाले दुखद हादसे में कार्यक्रम की आयोजन समिति एवं प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आयोजन स्थल पर भीड़ की सुरक्षित निकासी एवं नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं थे. आयोजन स्थल पर क्षमता से ज्यादा भक्त एकत्र हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई। और देखते देखते मृतकों का आकड़ा सैकड़ा तक पहुँच गया हताहतों की स्पष्ट संख्या के संबंध में प्रशासन द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक आंकड़े जारी नही किये गये है।
बाबा की गाड़ी के पीछे भाग रहे थे भक्त
मीडिया खबरों के मुताबिक मुताबिक, प्रवचन खत्म होने के बाद भोले बाबा उर्फ साकार हरि की गाड़ी के पीछे श्रद्धालु भागे थे जिसके कारण अव्यवस्था फैल गई। और भगदड़ की स्थिति निर्मित हुई। ग्रामीणों के मुताबिक घटना के काफी देर तक घटनास्थल पर कोई राहत बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ था. मृतकों के परिजनों ने कहा, ‘पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते ये भयावह हादसा हुआ है. रात से जाम लगा हुआ था. जैसे ही जाम पुलिस ने खुलवाया, भगदड़ मच गई।
कौन है भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि
आयोजन में जुड़ी भारी भीड़ का कारण भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के ग्रामीणों में आकर्षण को माना जा रहा है। उनके भक्तों के मुताबिक बाबा पहले आईबी में नौकरी करते थे। जिसको लेकर अभी तक कोई प्रमाण सामने नही आए है। ग्रामीणों के मुताबिक बाबा के पूर्व में आईबी में होने का दावा बाबा के द्वारा कई बार मंच से भी किया गया हैं।
सीएम योगी ने बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलने के दिए निर्देश
हादसे में अब तक 90 लोगों की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।
Leave a Reply