(बुन्देली बाबू) देवरी थाना अंतर्गत ग्राम डामरा वीर में विगत रविवार शाम को ग्राम के निवासी हल्ले आदिवासी का शव उसके
घर के बाहर पड़ा पाया गया है। पुलिस को वारदात की सूचना मृतक के भाई द्वारा दी गई थी जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर जांच आरंभ की गई है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान के चलते उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के मामले को लेकर ग्रामीणों की चुप्पी ने फिलहाल मामले को गंभीर बना दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना के ग्राम डामरावीर निवासी हल्के आदिवासी शव उसके मकान के पीछे पड़े होने की सूचना पुलिस को विगत रविवार को प्राप्त हुई थी। गांव के स्कूल के पास बने उक्त मकान में मृतक अकेला रहता था। शाम को किसी के द्वारा घटना की सूचना उसके भाई जो सुरखी थाना अंतर्गतएक ग्राम में रहता है उसको दी गई थी। जिसके बाद पहुँचे परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी।
सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि हल्के आदिवासी अपने मकान में अकेला रहता था और उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। मृतक के भाई दयाशंकर आदिवासी द्वारा अपने छोटे भाई हल्ले आदिवासी की हत्या की आशंका जाहिर की गई। उसका कहना है कि मृतक की विगत दिवस मवेशियों को लेकर गांव के एक व्यक्ति से गाली गलौज हुई थी, उसे पूरी शंका है उन्होंने हत्या की है। मामले में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिर्पाेट में मृत्यु के कारण ज्ञात होने के बाद ठोस निर्णय लिए जाने की बात की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में गांव के एक युवक से पूछताछ भी की जा रही है।
Leave a Reply