फोरलाईन सड़क की पटरी पर खड़े युवको को स्कार्पियों ने टक्कर मारी 1 की मौत

देवरी थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर धुलतरा गांव की घटना

Scorpio hits youth standing on the track of Four Line Road, 1 dead.
Scorpio hits youth standing on the track of Four Line Road, 1 dead.

(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर विगत सोमवार दोपहर अज्ञात स्कार्पियों वाहन ने सड़क की पटरी पर खड़े दो युवको को रोंद दिया। जिससे गंभीर घायल एक युवक की मौके पर मौत हो गई एवं एक अन्य घायल हो गया जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय चौबे उर्फ अज्जू उम्र 42 वर्ष एवं निकेश चौबे उर्फ निक्की उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरा थाना महाराजपुर सोमवार दोपहर में अपनी स्कूटी से देवरी से लौटकर ग्राम बिजोरा जा रहे थें। रास्ते मे वह नेशनल हाईवे 44 टिकरिया तिराहा पर फोन कॉल आने के कारण रूक गये थे। फोर लाईन सड़क किनारे जब वह स्कूटी खड़ी करके मोबाइल से बात कर रहे थे तभी एक तेज रप्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो आई और दोनों को रौंदते हुए निकल गई।

जिससे निकेश चौबे उर्फ निक्की की मौके पर मौत हो गई वह अज्जू चोबे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां पर उपचार किया जा रहा है वही इस मामले को लेकर देवी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। घटना के बाद स्कार्पियों चालक वाहन लेकर फरार हो गया पुलिस द्वारा मामले में विवेचना आरंभ की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*