(देवरीकलां) मोक्ष दायनी माँ रेवा नर्मदा की पावन जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार माँ नर्मदा सेवा समिति देवरी द्वारा विशेष पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों द्वारा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।
देवरी के मुख्य मार्ग स्थित भोले भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति सदस्यों द्वारा पापों का नाश करने पाली मेकल सुता माँ नर्मदा का विधि विधान से पूजन किया एवं नगर में शांति एवं समृद्धि कामना की गई। इस अवसर पर देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया। इसके उपरांत समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
बेयर हाऊस में रखी सरकारी मूंग में पाई 30 फीसदी मिलावट कान्ट्रेक्टर का लेने से इंकार
समिति सदस्यों द्वारा नगर के शासकीय प्राथमिक कन्या शाला एवं माध्यमिक कन्या शाला शिक्षा सदन पहुँचकर स्कूली बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रसन्न कटारे, सुरेश नेमा, कैलाश बृजपुरिया, बद्री बृजपुरिया, हुकुम कोष्टी, दिलीप नेमा, संजय बृजपुरिया, अनिल ढिमोले ऋषि कटारे, गोपाल बृजपुरिया, संदीप बृजपुरिया, अमित कटारे एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन उपस्थित थे।
समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर विक्रय के बाद गायब हुई महिला कृषक की 148 क्विंटल धान
Leave a Reply