(देवरीकलाँ) देवरी थाना अंतर्गत ग्राम डमरा में विगत रविवार को दिन दहाड़े आदिवासी युवक की लाठी से पीटकर नृशंस हत्या किये जाने के मामले में पुलिस द्वारा वारदात के आरोपी को दबिश देकर गिरप्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा पुरानी बुराई के चलते आदिवासी युवक को लाठी डंडे से निर्ममता से पीटा गया था जिसकी चोटों एवं अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण उसकी मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रविवार शाम को मृतक हल्लेभाई आदिवासी पिता नारायण आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम डमरावीर थाना देवरी का शव उसके घर के पीछे पड़ा पाया गया था। मृतक ग्राम में स्कूल के समीप के पास अपने अपने घर में अकेला रहता था जिसके कारण सूचना मिलने के बाद पहुँचे मृतक के भाई द्वारा वारदात की सूचना डॉयल 100 सेवा एवं 108 ऐम्बूलेंस सेवा को दी गई थी। बाद में मृतक को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ देवरी ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
मसूरवारी नहर विस्तार की स्वीकृत योजना से 3 सूखाग्रस्त गांव हटाने के प्रयास से किसान नाराज
मामले की परिजनों की सूचना के आधार पर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था। थाना पुलिस के मुताबिक मृतक के शव के पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर पर दाहिने हाथ की कलाई में फ्रेक्चर, वांये कलाई में खरौंच सिर में पीछे तरफ चोटें व फ्रेक्चर होना साथ ही मृत्यू का कारण सिर में इंज्यूरी होने से अत्याधिक रक्तस्त्राव के होने से लेख की गई थी। पुलिस जांच के दौरान साक्षियों से पूछतांछ की गई जिसमे राजाबाबू राजपूत पिता धरमसिंह राजपूत निवासी डमरावीर के द्वारा पुरानी बुराई पर से गंदी गंदी गांलिया देकर, डण्डे के साथ मारपीट करना पाया गया था। जिसके चलते मृतक हल्लेभाई आदिवासी की मृत्यू हो गई थी । पुलिस द्वारा जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 223/2024 धारा 294,323,302 ताहि. 3(1-द),3(1-ध),3(2-व्ही),3(2-व्हीए) एससीएसटी. एक्ट का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाश की गई आरोपी राजाबाबू राजपूत पिता धरमसिंह राजपूत निवासी डमरावीर को 25 अप्रैल को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया।
कोर्ट के आदेश के बाद सिरोंज एसडीएम कार्यालय का फर्नीचर और कम्प्यूटर की कुर्की
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी शशिकांत सरयाम के निर्देशन में निरी. रोहित डौंगरें, उनि. निशांत भगत, सउनि. सत्येन्द्र सिंह राजपूत, सउनि. प्रताप सिंह राजपूत, प्र.आर. 191 महेन्द्र पाण्डेय, आर. 1394 राजीव, आर. 327 समीर, आर. 662 मुकेश का विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply