बागेश्वर महाराज के भाई पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नाई के नाम पर धमकाने का आरोप

विवाद के चलते युवक को दी 72 घंटे में खेल खत्म करने की धमकी

Bageshwar Maharaj's brother accused of threatening in the name of gangster Lawrence Vishnai
Bageshwar Maharaj's brother accused of threatening in the name of gangster Lawrence Vishnai

(बुन्देली बाबू डेस्क) अक्सर अपने विवादित कारनामों एवे अजीबो गरीब हरकतों के कारण चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार उन पर अपने पुराने साथी को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर धमकाने का आरोप लगा है। कहा जा रहा हैं कि उन्होने मोबाइल पर लॉरेन्स विश्नोई का हवाला देते हुए 72 घंटे में खेल खत्म करने का व्हाट्सएप मैसेज भेजा है।

बुंदेलखण्ड के एक अति पिछड़े इलाके से उठकर पूरी दुनिया में चमत्कारिक हिन्दु संत के रूप पहचान बनाने वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग फिर एक बार अपने विवादों के कारण खासे चर्चाओं का केन्द्र बने हुए है। ये पहला अवसर नही है जब उनको लेकर विवाद खड़े हुए है इससे पूर्व भी कई बार वह अपनी हरकतों को लेकर चर्चाओं में रहे है और उन पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए है। विगत एक दिवस पूर्व घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट किए जाने के आरोपों का सामना कर रहे शालिग्राम अब गैंगस्टर के नाम पर धमकाने के आरोपों को लेकर चर्चाओं में है।

क्या है पूरा मामला
इस मामले को लेकर आरोप लगाने वाले जीतू तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि शालिग्राम गर्ग से उनकी पुरानी दोस्ती है। उसका कहना है कि वह दोनों गहरे दोस्त थे जिसके कारण बाबा बागेश्वर की कई कथाओं में दोनों का साथ जाना होता था। परंतु कुछ दिनों से शालिग्राम गर्ग को इस बात का शक था कि मेरी बात राजनगर के विधायक अरविंद पटेरिया से होती है, जिसकी वजह से उन्होंने मेरी कॉल डिटेल्स भी चेक की थी। कॉल डिटेल्स चेक करने के बाद उन्होंने मुझे वापस अपने साथ बुलाया। मैंने जाने से मना कर दिया, जिसके बाद वह गुस्सा गए। मेरे परिवार के साथ मारपीट कर मुझे लॉरेंस बिश्नोई की धमकी दे डाली।

1 दिन पूर्व घर में घुसकर मारपीट के आरोप लगे थे
जीतू तिवारी एवं उसके परिजनों का आरोप है कि विगत शुक्रवार को शालिग्राम गर्ग ने अपने अन्य गुंडों के साथ मिलकर उनके गढ़ा ग्राम स्थित घर आकर हमला किया। जिसमें परिजनों को चोटे आई थी मामले को लेकर वायरल वीडियों में कहा गया था कि वह करीब 15-20 लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और घर में
घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की है। पीड़ित परिवार की बेटियों ने यह वीडियो बनाया और उस वीडियो में शालिग्राम और उसके साथ आए लोगों से बचाने की गुहार लगा रही हैं।

पन्ना पुलिस ने पिकअप से पकड़ा धान के भूसे में छिपा 5 क्विंटल गांजा, 5 आरोपी गिरप्तार

अब मामले में लॉरेन्स विश्नोई गैंग की ऐन्ट्री
शालिग्राम गर्ग एवं जीतू तिवारी के मध्य चल रहे इस विवाद कारण एक मीडिया पोस्ट बताई जा रही है। दरअसल जीतू तिवारी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था। उसमें जीतू तिवारी ने लिखा था कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई का अब आस्तित्व खत्म कर दूंगा। मेरे पास ऐसे कई वीडियो हैं, जिससे धाम का आस्तित्व संकट में आ जाएगा। अब बागेश्वर धाम सरकार सतर्क रहें। जिसके बाद इसी पोस्ट के स्क्रीन शॉट के साथ बागेश्वर सरकार के भाई जीतू तिवारी को धमकी भरा मैसेज भेजा। जिसमें लिखा गया कि तेरा आस्तित्व 72 घंटे में खत्म होने वाला है। जीतू तिवारी तुमने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया। इसके बाद शालिग्रम गर्ग ने आगे लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई को तो जानता ही होगा। इंटरनेट पर सर्च कर लेना।

विवादो से पुराना नाता पहले भी रहे सुर्खियों में
बागेश्वर महाराज के भाई शालिग्राम का विवादों से पुराना नाता रहा है, पूर्व में उनका तमंचे पर डांस वीडियो वायरल हुआ था, साथ ही उन पर आरोप लगा था कि उनके द्वारा दलित परिवार के घर पर बबाल किया था बाद में बमीठा थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिवस पूर्व ही उनका टोल कर्मियों को दोड़ा दोड़ाकर मारपीट किये जाने का वीडियों सामने आया जिसके बाद मामले में गुलगंज में उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें उन्हे फरार बताया गया है। अब नया मामला सामने आने से एक बार फिर वह चर्चाओं में है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
मारपीट की घटना के बाद वाट्सएप मैसेज पर गैंगस्टर के नाम पर धमकाने को लेकर पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेने की बात कही जा रही है। परंतु पूरे विवाद को लेकर पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाये जा रहे है। विगत शुक्रवार को धाम के लाठियों से लैस सेवादारों के साथ शालिग्राम का वीडियों वायरल हुआ था जिसमें गाली गलौच सहित दिन दहाड़े आतंक फैलाये जाने की पुष्टि हुई थी। मामले में पीड़ितों द्वारा पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किये जा रहे है उनका कहना है कि पुलिस द्वारा गंभीर मारपीट के मामले में सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया हैं। फिलहाल मामले में लॉरेन्स विश्नोई गैंग की ऐन्ट्री के बाद अब पुलिस मामले में नये सिरे से जांच का दावा कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर फैले झूठ और अंधी आस्था की भेंट चढ़े 5 नौजवान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*