जुआ फड़ से पुलिसकर्मी रोजाना ले रहे थे 4 हजार का नजराना एसपी ने किया निलंबित

शाहपुर पुलिस चौकी का मामला सागर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई

Policemen were taking bribe of Rs. 4000 daily from gambling den, SP suspended them
Policemen were taking bribe of Rs. 4000 daily from gambling den, SP suspended them

(बुन्देली बाबू डेस्क) सागर जिले की शाहपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एवं एक आरक्षक को अधिकार क्षेत्र में जुआ फड़ संचालन के एवज में 4 हजार रूपये प्रतिदिन अवैधानिक रूप से वसूले जाने के आरोपों के चलते पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को लेकर विगत दिवस अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रहली द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को एक प्रतिवेदन भेजा गया था जिसके बाद ये कार्रवाई सामने आई। प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया था कि विगत 30 मई को जिले के सानौधा थाना की शाहपुर पुलिस चौकी के ग्राम बासूखेड़ा में पुलिस टीम द्वारा एक जुआ फड़ पर दबिश देकर मौके से जुआ खेलते हुए जुआरियों सहित 10 मोटर साईकिल एक 4 पहिया वाहन एवं 49 हजार रूपये से अधिक बरामद किये गये थे।

मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरप्तार आरोपियो से की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि पुलिस चौकी शाहपुर के अंतर्गत उक्त घटनास्थल पर विगत 5 दिवसो से जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा था। जिसके संचालन के ऐवज में थाने में पदस्थ आरक्षक रेवाराम अहिरवार द्वारा उक्त अवैधानिक कारवाई के संचालन हेतु अवैध रूप से प्रतिदिन 4 हजार रूपये प्राप्त किये जा रहे थे। प्रतिवेदन में बताया गया कि उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण सौर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया है।

सोशल मीडिया पर फैले झूठ और अंधी आस्था की भेंट चढ़े 5 नौजवान

पुलिस अधीक्षक ने की निलंबन की कार्रवाई
पुलिस महकमें में कर्तव्य के निर्वाहन में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामलो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा दोनो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। मामले के जारी आदेश में कहा गया कि उपरोक्त परिदृश्य में चौकी शाहपुर क्षेत्रार्न्तगत जुए की अवैधानिक कार्यवाहियों के प्रति स्वयं विधिसम्मत कार्यवाही न करने एवं अवैध धनराशि प्राप्त कर पदीय कर्तव्यों, संनिष्ठा एवं सेवा शर्तो के विपरीत संदिग्ध एवं भ्रष्ट आचरण के प्रदर्शन करने के परिणाम स्वरूप सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण सौर एवं आरक्षक रेवाराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया जाता है। आदेश में कहा गया कि निलंबन के दौरान निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी रक्षित केन्द्र की प्रत्येक परेड में उपस्थित रहेंगे एवं बिना अनुमति के निलंबन मुख्यालय नही छोडेेगे।

बागेश्वर महाराज के भाई पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नाई के नाम पर धमकाने का आरोप

इसके पूर्व 2 निरीक्षकों पर हुई थी निलंबन की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अपने महकमे की कार्यप्रणाली में सुधार लाने एवं लापरवाही पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व विगत दिवस सागर के होटल के परिसर में देवरी थाना प्रभारी के वाहन से हुई दुर्घटना में सफाईकर्मी के घायल होने के मामलीे में पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे एवं महिला थाने के प्रभारी आनंद सिंह को निलंबित किया गया था।

पन्ना पुलिस ने पिकअप से पकड़ा धान के भूसे में छिपा 5 क्विंटल गांजा, 5 आरोपी गिरप्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*