(देवरीकलाँ) देवरी नगर के ऐतिहासिक किला मैदान में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में
बाबा साहब अम्बेडकर का चित्र न लगाये जाने को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों में विवाद हो गया।जिसके बाद
स्थिति मारपीट तक पहुँच गई मामले को लेकर लगभग 100 से अधिक लोग थाने पहुँच गये और जमकर नारेबाजी की पुलिस
द्वारा जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी की रिर्पोट पर एक दर्जन व्यक्तियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने एवं मारपीट की धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया गया है। वही मामले को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से कोई वक्तव्य सामने नही आया है।
प्राप्त जानकारी देवरी नगर के किला मैदान में विकासखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें
ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कुछ व्यक्ति आयोजन मंच पर
चढ़ गये और बाबा साहब आम्बेडकर का चित्र न रखने को लेकर जनपद के बाबू से विवाद करने लगे जिसके बाद स्थिति गाली गलौच एवं मारपीट तक पहुँच गई घटना के बाद पुलिस द्वारा मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।
घटना के बाद थाने में जमावड़ा जमकर नारेबाजी
किला मैदान में राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान हुई घटना के बाद लगभग 100 से अधिक लोग थाने पहुँच गये और मामले कार्रवाई
की मांग की इस दौरान थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की गई। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी सांसत में दिखे और मामला शांत करने का प्रयास किया। मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधिं जनपद सदस्यों के साथ उपस्थित थे। इस दौरान प्रदर्शन के चलते देवरी थाने में गहमागहमी व्याप्त रही जिसके चलते आसपास के थानों का बल भी बुलाया गया एवं एसडीएम एवं एसडीओपी भी थाने पहुँच गये। लगभग 2 घंटे तक चले घटनाक्रम इस दौरान एफआईआर दर्ज न होने पर थाने के घेराव की बात भी कही गई बाद में पुलिस द्वारा 4 नामजद सहित लगभग 1 दर्जन के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
4 नामजद सहित 1 दर्जन पर प्रकरण दर्ज
देवरी थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत देवरी के सहायक लेखाधिकारी मदन गोपाल दुबे द्वारा देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि किला मैदान देवरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दोपहर 11.30 बजे लगभग एक दर्जन लोग पहुँच गये और मंच पर चढ़कर जनप्रतिनिधियों एवं आयोजनकर्ताओं को गाली गलौच कर कार्यक्रम बंद करने की मांग करने लगे।
रोकने पर उन्होने धक्का घूमी की एवं पाईप से मारने की कोशिश की जिससे वह दीवार से टकरा गये और सिर में चोट आई है। रिर्पाट में कहा गया कि आरोपियों द्वारा राष्ट्रीय आयोजन करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी शिवा उर्फ रूप्पू जाटव, नीलेश जाटव, शिवा जाटव, राज मेहतर एवं 7-8 अन्य के विरूद्ध धारा 294, 353, 332, 506, 34 भदवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
राष्ट्रीय पर्व के दौरान हुई घटना व्यवस्था पर सवाल
देवरी के किला मैदान में राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह का आयोजन लंबे समय से किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि
पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सहित स्कूली बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहते है। परंतु दिनांक तक इस प्रकार की
घटनाये सामने नही आई है यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान बबाल हुआ और स्थिति
मारपीट तक पहुँच गई। ऐसे में पुलिस एवं प्रशासन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ यह घटनाक्रम
व्यवस्था पर कई प्रश्न खड़े करता है।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में देवरी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शशिकांत सरयाम का कहना है कि जनपद पंचायत के बाबू मदनगोपाल दुबे
द्वारा कार्यक्रम के दौरान मारपीट की शिकायत देवरी थाने में की गई थी जिस पर कार्रवाई कर धारा 353 के तहत प्रकरण दर्ज
किया गया है। थाने में कुछ लोग आये थे जिनके द्वारा आरोपियों की गिरप्तारी की मांग की गई है। 2 आरोपियों को हिरासत में
लिया गया है, आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी देखे जा रहे है।
Leave a Reply