सागर के जरूआखेड़ा में बेकाबू कार ने दो बाईकों को टक्कर मारी 4 की मौत 1 गंभीर

बीना सागर मार्ग के बीस मील तिराहे की घटना

An uncontrolled car hit two bikes in Jarua Kheda of Sagar, 4 dead, 1 critical
An uncontrolled car hit two bikes in Jarua Kheda of Sagar, 4 dead, 1 critical

(बुन्देली बाबू) सागर जिले के जरूआखेड़ा के समीप सागर बीना मार्ग परं बुधवार शाम तेज रप्तार बेकाबू कार ने सड़क पर सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी जिससे दोनो बाइकों एवं कार के परखच्चे उड़ गये। इस दर्दनाक हादसे में बाइक में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। एवं 1 की हालतगंभीर हैं। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा सागर जिले में बीना-सागर सड़क मार्ग पर जरुआखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत बीस मील तिराहे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि एसयूवी कार क्रमांक एम पी15सीसी 2278 सागर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। जिसने खुरई तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक पर सवार एक महिला, एक नाबालिग युवती सहित एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए ले जाया गया था जिसमें से एक के मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नरयावली और जरूआखेड़ा पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल और मौके पर दम तोड़ने वाले तीन शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी। बाइक सवार कार की टक्कर से फिंका गए और तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया एवं एक की स्थिति भी गंभीर बताई गई है। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हम लोगों ने पुलिस को और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, तो मृतकों को पीएम के लिए भेजा गया है। थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी जाम रहा, पर पुलिस ने रास्ता खुल गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*