देवरी पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़ी 18 पेटी अवैध शराब, 2 आरोपी गिरप्तार

गौरझामर की ओर से विक्रय के लिए देवरी लाई जा रही थी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

Deori police caught 18 boxes of illicit liquor from Swift Dezire car, 2 accused arrested
Deori police caught 18 boxes of illicit liquor from Swift Dezire car, 2 accused arrested

(देवरीकलाँ) देवरी थाना पुलिस ने गुरूवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चीमाढाना गांव के समीप फोरलाईन सड़क पर वाहनों की तलाशी ली गई जिसमें ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी से 18 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। मामले में पुलिस द्वारा कार में सवार 2 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं तस्करी रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। विगत गुरूवार रात्रि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार में अवैध शराब लाई जा रही है। मामले में पुलिस द्वारा टीम गठित कर चीमाढाना ग्राम के समीप फोरलाईन सड़क पर वाहनों को रोककर जांच की गई।

टाइगर रिजर्व में चिंकारा के शिकार मामले में जब्त मांस के विक्रय का आरोप, शक में चौकदार की पिटाई

जिसमें गौरझामर की ओर से आ रही ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार एम.पी.13 सीडी 4703 को रोककर तलाशी ली गई, कार की सीट के नीचे एवं डिग्गी से कुल 18 पेटी देशी पॉवर स्ट्रांग व्हिस्की बरामद हुई। कार के चालक राजा पिता राजाराम विश्वकर्मा 26 वर्ष एवं नीलेश पिता राजाराम रैंकवार 27 वर्ष निवासी शंकरगढ़ तिगड्डा शाहगढ़ के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हे गिरप्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जब्त 900 पॉव शराब 162 लीटर की कीमत 90 हजार रूपये एवं कार की कीमत लाख रूपये बताई गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनिल कुजूर, आरक्षक मनीष तिवारी, आशीष गौतम एव लवकुश शामिल थे।

10 माह से नहर निर्माण कार्य बंद किसानों में आक्रोश 10 मई से करेंगे आंदोलन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*