देवरी नगर में हर्ष उल्लास से मनाया गया ईद-उल-अजहा का पर्व

ईदगाह पर सामूहिक नमाज में मांगी देश में अमन और खुशहाली की दुआएं

Eid-ul-Azha festival was celebrated with joy in Deori city
Eid-ul-Azha festival was celebrated with joy in Deori city

(देवरी कलाँ) सोमवार को पूरे देश भर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद-उल-अजहा बकराईद का त्यौहार उत्साह एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। देवरी नगर में भी ईद के अवसर पर मुस्लिम बंधुओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी इबादत गाहों पर पहुंचकर ईद-उल-अजहा की नमाज सामूहिक रूप से आता कर अमन चौन की दुआएं मांगी।

देवरी नगर में नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से आए हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने सुबह 8.30 बजे कर्बला स्थित ईदगाह पर एवं 9 बजे बजे नगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता की। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अकिल आलिम साहब ने ईद की नमाज अता करवाई जिसके उपरांत मौलाना अकिल साहब ने मुल्क की तरक्की और देश में अमन चौन भाईचारा कायम रहने के लिए ईश्वर अल्लाह से दुआएं मांगी जिसमें हजारों लोगों के द्वारा हाथ उठाकर दुआएं खास की गई। और नमाज के बाद सभी मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े बुजुर्ग लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सीएम राइज स्कूल देवरी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर देवरी पुलिस थाना प्रभारी निशांत भगत अपने स्टाफ के साथ ईदगाह स्थल एवं नगर की मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए मुस्तेद रहे वहीँ शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए इसके लिए चाकचौबंद व्यवस्थाएं की गई। इस मौके पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया ईदगाह स्थल पहुंचे और सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया का स्वागत-इस्तकबाल किया गया कर ईदगाह मैदान में सुविधाओं के विस्तार की चर्चा की गई।

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर, कैमरे में ट्रेप हुआ विलुप्त वन्यप्राणी चौसिंघा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*