सागर में सेना की फायरिंग रेन्ज के पास प्लान्टेशन में बम मिलने से सनसनी

बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय, समनापुर गांव का मामला

Sensation due to bomb found in plantation near army firing range in Sagar
Sensation due to bomb found in plantation near army firing range in Sagar

(बुन्देली बाबू) सागर जिले के बिलहरा पुलिस चौकी अंतर्गत समनापुर ग्राम के समीप एक प्लान्टेशन क्षेत्र में सेना जीवित बम मिलने की चर्चा है। मामले को लेकर आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ते को बुलवाकर बम को निष्क्रिय कराया गया है।

बता दें कि सागर जिले की सुर्खी थाना क्षेत्र की बिलहरा पुलिस चौकी अंतर्गत समनापुर गांव के हार प्लांटेशन एरिया में बम मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने बम की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। समाचार लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता नहीं पहुंचा था।

गौरतलब हो कि जहां पर बम मिला है उसके पास ही भारतीय सेना की फायरिंग रेंज लगी हुई है, जिससे कि इलाके मैं इस तरह के बम अक्सर मिलते रहते हैं। इस बम के बारे में विस्तृत जानकारी बम निरोधक दस्ते के आने के बाद मिल पाएगी। बताया गया है कि बम की सूचना पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ते को दे दी गई है और उसके द्वारा ही बम की पहचान कर उसे नष्ट किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*