कोपरा गांव में शराब के नशे में धुत बेटे ने सगी माँ को पीट पीटकर मार डाला

देवरी थाने के कोपरा गांव की घटना, आरोपी आदतन अपराधी कई मामले दर्ज

In Kopra village, a drunk son beat his own mother to death. Incident took place in Kopra village of Deori police station
In Kopra village, a drunk son beat his own mother to death. Incident took place in Kopra village of Deori police station

(देवरीकलाँ) सागर जिले के देवरी थाना के ग्राम कोपरा में शुक्रवार शाम नशे में धुत युवक ने माँ बेटे के रिश्ते को कलंकित करते हुए, अपनी ही सगी माँ को अपने ही घर के अंदर लाठी से पीट पीटकर मार डाला। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। आरोपी आदतन अपराधी बताया गया है जिसके विरूद्ध देवरी थाने में लगभग 2 दर्जन मामले पंजीबद्ध है।

टाइगर रिजर्व में मिला नरकंकाल, लापता महिला होने की आशंका पर मौत बनी पहेली

देवरी थाना के ग्राम कोपरा में शुक्रवार लगभग 7 बजे गांव की निवासी कमलरानी पति मनमोद लोधी 70 वर्ष अपने घर में काम कर रही थी। उसी दौरान उनका सगा बेटा अमोल पिता मनमोद लोधी 42 वर्ष किसी बात को लेकर उनसे नाराज हो गया। जिसके चलते उसने उन्हे लाठी से पीट पीटकर मार डाला। मामले की सूचना के बाद पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर आरोपी की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी अत्याधिक झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं शराब पीने की लत का शिकार है। उसके विरूद्ध चोरी, मारपीट सहित अन्य कई प्रकार के अपराध देवरी थाने में पंजीबद्ध हो चुके है। एवं थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है इसके बाद भी उसमें कोई सुधार नही आया है।

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी की इसी झगड़ालू प्रवृति के कारण उसका सगा भाई गांव में पृथक अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपी द्वारा अपनी पत्नि के साथ भी अक्सर मारपीट की जाती थी जिससे परेशान होकर उसकी पत्नि उसे छोड़कर मायके चली गई। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में अक्सर अपनी माँ कमलरानी के साथ भी मारपीट करता था, परंतु माँ द्वारा अपने बेटे का पक्ष लिये जाने के कारण ग्रामीण उसके घरेलू विवाद में कोई दखल नही देते थे। शुक्रवार शाम किसी बात से नाराज होकर उसने अपनी सगी माँ के साथ लाठी से निर्ममता से मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लिया गया है, पुलिस घटनास्थल रवाना हुई है एवं आरोपी की तलाश एवं धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही हैं।

सागर में सेना की फायरिंग रेन्ज के पास प्लान्टेशन में बम मिलने से सनसनी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*