(बुन्देली डेस्क सागर) मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा आज घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणामों में सागर जिले के विभिन्न स्कूलों की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सागर जिले को गौरवान्वित किया। सागर की खुशीपुरा निवासी निधि अहिरवार ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 5वी रैंक हासिल की वही जिले के अन्य आधा दर्जन बच्चों ने टॉप 10 में स्थान बनाया है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणामों में मंडी बामौरा की पुष्पा सेन ने 10 वी रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरूवार को घोषित कर दिया है। जिसमें सागर जिले में बेटियों का जलवा बरकरार रहा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणामों में बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता की नई इबारत लिखी। कक्षा 10वीं में सागर की निधि अहिरवार ने 490 अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
सागर के खुशीपुरा निवासी वीरेंद्र अहिरवार की पुत्री निधि विश्व भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत है, परिणामों में मिली आपेक्षित सफलता से निधि के परिवार में खुशी का माहौल है। निधि के पिता वीरेन्द्र फर्नीचर का काम करते हैं, परिणामों से उत्साहित छात्रा ने बताया कि उसने 10 वीं में एडमिशन लेने के बाद से ही पढ़ाई शुरू कर दी है। रोजाना 3 से 4 घंटे तक पढ़ाई करती थी।
अध्ययन के दौरान अपनी विषयगत परेशानिया दूर करने के लिए उसने ऑनलाइन क्लासेस की मदद ली। घर पर ही नोट्स बनाए। उसका कहना है कि मैं शुरू से ही पढ़ाई करती आई हूं, परीक्षा आने के इंतजाम में नहीं बैठी। पूरे साल एग्जाम की तैयारी की। एग्जाम की छुट्टियों में कोर्स पूरा करने के बाद रिवीजन किया। जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा पूरी होने के बाद 95 प्रतिशत के आसपास रिजल्ट आने की उम्मीद थी। लेकिन जब रिजल्ट घोषित हुआ तो उम्मीद से ज्यादा मिला।
मुझे 500 में से 490 अंक मिले हैं, प्रदेश में 5वां स्थान मिला हैै।
छात्रा निधि अहिरवार ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी परीक्षा आने का इंतजार न करें। पूरे साल एग्जाम की तैयारी करना चाहिए। नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे और कोर्स को पूरा करें। साथ ही सभी विषयों पर बराबर मेहनत करें। किसी विषय को सरल या कठिन समझकर छोड़े न। यदि ईमानदारी से पूरे साल मेहनत करेंगे तो सफलता मिलना ही है। निधि ने कहा कि वह कक्षा 11वीं बायोलॉजी विषय लेंगी। जिसके बाद नीट की तैयारी करेंगी। साथ ही पीएससी का एग्जाम भी देने की
तैयार करेंगी। अभी आगे बनना क्या है तय नहीं किया है।
देवरी की गीतिमा को मिली हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 8 वी रैंक
सागर जिले के देवरी की कौशकिया कालोनी में रहने वाली गीतिमा पिता श्री राजेश बाजपेयी ने 487 अंक हासिल कर कक्षा 10वीं में प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल की है। वह देवरी सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा है। उसे 97.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसके परीक्षा परिणाम से उत्साहित परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। अपनी प्रारंभिक सफलता से उत्साहित गीतिमा के मन में सपनों की ऊँची उड़ान है वह आगे पढ़ाई कर आईपीएस बनना चाहती है। उसके पिता ने बताया कि वह
अपनी बेटी की सफलता से उत्साहित है उन्हे भरोसा है कि उनकी बेटी एक दिन सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर देश भर में मान बढ़ायेगी।
हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में सागर जिले के देवरी विकासखण्ड के गौरझामर कस्बे के निवासी अंसार पिता राशिद खान ने 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8 वी रैंक हासिल की वह सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर में अध्ययनरत है। जिले के बरौदियाकलां की शीतल श्रीवास्तव ने 487 अंक हासिल कर 8वीं रैंक हासिल की है। वहीं जगदीश पुत्र जगमान दांगी खुरई ने 486 अंकों के
साथ 9वीं रैंक, अभिजीत पुत्र राजेश केशरवानी मकरोनिया ने 485 अंक के साथ 10वीं रैंक प्राप्त की है।
मण्डी बामौरा की पुष्पा सेन को 12 वीं परीक्षा परिणामों 10वीं रैंक
सागर जिले के मण्डी बामौरा नगर की निवासी छात्रा पुष्पा पुत्री बलवीर सेन ने कक्षा 12 वी में गणित विषय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर 10 वी रैंक हासिल की। सरस्चती शिशु मंदिर की छात्रा पुष्पा ने 478 अंक प्राप्त किये। अपनी सफलता के संबध में पुष्पा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर मंडी बामौरा के सभी शिक्षक और माता-पिता को मैं अपनी सफलता का श्रेय देना चाहती हूं। भविष्य में पढ़ाई कर इंजीनियर बनना है। वहीं कॉमर्स विषय में रहली की दीक्षा पुत्री वीरेंद्र खरे ने 472 अंक के साथ प्रदेश की मैरेट लिस्ट में 8वीं रैंक हासिल की है। रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
mp board 10th & 12th result 2023 link-
Leave a Reply