सागर में जनसुनवाई के दौरान महिला ने कैरोसिन छिड़का, जमीन पर दबंगो के कब्जे से थी परेशन

भाजपा नेता पर लगाये आरोप, घटना के बाद मचा हड़कंप तो रात्रि में कराई गई जमीन की माप

Sagar- During the Jansunvai, the woman sprinkled kerosene, was worried about the occupation on her agriculture Land.
Sagar- During the Jansunvai, the woman sprinkled kerosene, was worried about the occupation on her agriculture Land.

(बुन्देली बाबू) विगत मंगलवार को सागर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक ग्रामीण महिला ने खुद पर कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। परंतु मौके पर उपस्थित लोगो की सजगता के चलते घटना को टाल दिया गया। घटना को लेकर मचे हड़कंप से प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये और दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जे से पीड़ित महिला को न्याय दिलाने निकल पड़े। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला की भूमि की माप पर उसे कब्जा दिलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार जनसुनवाई के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बांदरी इलाके से आई महिला ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। महिला के शरीर पर केरोसिन डालते ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों एवं पुलिस ने महिला से केरोसिन की बोतल छीनकर उसकी जान बचाई। बाद में इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला की शिकायत पर उसके बयान लिए और उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत किया। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में यह महिला बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठोरिया गांव से आई थी। केरोसिन डालने से पहले महिला अपने दोनों बेटों के साथ करीब एक घंटे तक कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठी रही। जब कोई अधिकारी महिला की सुध लेने नहीं आया तो उसने यह कदम उठाया।

पिठोरिया गांव निवासी पीड़िता पुष्पा देवी ने बताया कि उसकी साढ़े आठ एकड़ जमीन पर उसके परिवार के जितेंद्र रैकवार और इलाके के भाजपा नेता लोकेंद्र राजपूत और बंटी राजपूत ने मिलीभगत कर करीब सात एकड़ पर कब्जा कर लिया है। वे जबर्दस्ती खेती कर रहे है। इसकी उसने थाने से लेकर तमाम अधिकारियों में शिकायत की पर कोई सुनवाई नही हुई। आज जन सुनवाई में आई थी।

After the incident, the administration measured the woman’s land in the evening

घटना के बाद हरकत में आया प्रशासन
इस संबंध में महिला और उसके परिजनों का कहना था कि वह अपनी भूमि पर दबंगो के अवैध कब्जे को लेकर लंबे समय से परेशान थे। उपके द्वारा अपनी पीड़ा कई अधिकारियों सुनाई गई थी परंतु उनके द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके बाद महिला यह कदम उठाया। घटना के बाद पूरा प्रशासन हरकत में दिखा और प्रशासनिक अधिकारी महिला को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतर आये। सूचना प्राप्त हुई है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा देर शाम महिला की भूमि की माप कर उसे कब्जा दिलाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*