शाहरूख खान के जवान लुक में सड़क पर घूम रहे 6 यूट्यूबर गिरप्तार

रील बनाने के लिए शहर सड़क पर अशांति फैलाने का आरोप

6 YouTubers arrested for roaming around in Shah Rukh Khan's JAWAN Filmy look
6 YouTubers arrested for roaming around in Shah Rukh Khan's JAWAN Filmy look

(बुन्देली बाबू) सोशल मीडिया के जमाने में इससे जुड़ा हर शख्स वायरल होने की ख्वाहिश रखता है और इसके लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जाते है। इसी फेर में अक्सर युवा यूट्यूबर्स फेमस होने के फेर में आफत मोल ले लेते है। मामला उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले का है जहाँ 6 यूट्यूबर्स को शहर की सड़क पर खून से सनी पट्टी और हाथ में डंडे लेकर घूमने के आरोप में गिरप्तार किया गया है।

आरोप है कि उक्त यूट्यूबर्स शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के किरदार की तरह मुंह पर खून रंग से रंगी पट्टी बांधे हाथ में डंडे लेकर घूमते हुए रील बना रहे थे। जिसको लेकर लोग घबराये हुए थे। रील बनाते युवकों को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मामले में ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने 6 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया है।

शराब ठेका बंद होने से दुखी शराबी ने सांसद को लगाया फोन,वह बोले दिल्ली से भिजवाजा हूं

मामला बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना इलाके का है। यहां नगर क्षेत्र में 6 यूट्यूबर्स गिरफ्तार किए गए हैं। वे सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधकर हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमकर रील बना रहे थे। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 यूट्युबरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार, सचिन मीणा कस्बे में आक्रोशित स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डिबाई में 6 युवकों द्वारा अपने शरीर और सिर पर खूननूमा पट्टियां बांधकर हाथों मे डण्डे लेकर बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में घूम-घूम कर वीडियो रील बनायी जा रही थी। इससे आम जनमानस में भय और आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इस सूचना पर थाना डिबाई पुलिस द्वारा वीडियो बना रहे 6 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है। मुकदमा दर्ज कर 6 युवकों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

होटल में महिला कांस्टेबिल के साथ पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन कर सिपाही बनाया

स्कूली बच्चियों के मुख से सुदामा चरित्र गीत सुनकर चकित हुए दमोह कलेक्टर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*