कार से गांजे की खेप लेकर भाग रहे तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में दिया पुलिस को चकमा पर माल बरामद

महाराजपुर फोरलाईन पर बेरीकेटिंग तोड़ी, चक्रव्यूह में फंसे तो वाहन छोड़कर भागे

Smugglers running away with a consignment of ganja in a car dodged the police in a filmy style but the goods were recovered
Smugglers running away with a consignment of ganja in a car dodged the police in a filmy style but the goods were recovered

(देवरीकलाँ) विगत सोमवार शाम सागर जिले के महाराजपुर थाना की फोरलाईन सड़क पर तेज रप्तार कार में भाग रहे गांजा तस्करों और पुलिस टीम की धरपकड़ की कार्रवाई ने नब्बे के दशक की एक्शन फिल्मों के सीन को जीवांत कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी गांजा तस्करों के दुस्साहस पर अवाक थे तो उन्हे जान हथेली पर रखकर कर्तव्यों का पालन कर रहे पुलिस कर्मियों के साहस पर गर्व भी था।

मामला सोमवार शाम लगभग 5 बजे का है जब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न थानों की पुलिस के साथ अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए महाराजपुर फोरलाईन सड़क पर जाल बिछाया गया था। पुलिस हलचल की भनक पाकर माल सहित तेज रप्तार कार से वापिस भाग रहे तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस द्वारा सड़क पर रखे गये अवरोधकों को टक्कर मारते हुए सहजपुर मार्ग पर भागने का प्रयास किया परंतु कुछ दूरी पर पुलिस द्वारा बिछाये जाल में फँस गये और अंततः उन्हे एक जंगली रास्ते पर वाहन और माल छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस चकमा देकर भागे आरोपियों को की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा वाहन से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

वाहन में लाई गई थी गांजे की खेप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तस्करों द्वारा किसी अन्य राज्य से तस्करी कर एक कार में गांजे की खेप जिले में लाई जा रही थी जिसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस थानों को अलर्ट कर पुलिस द्वारा आरोपियों की घेराबंदी की गई थी। सोमवार शाम आरोपियों की कार ने माल सहित तीतरपानी टोल बेरियर पार कर देवरी की ओर रवाना हुए थे परंतु रास्ते में उन्हे पुलिस घेराबंदी की भनक हो गई जिसके बाद उन्होने वापिस गाड़ी मोढ़कर फोरलाईन सड़क के जरिये वापिस भागने का प्रयास किया। ]

परंतु महाराजपुर फोरलाईन पर पुलिस की घेराबंदी भांपकर वह महाराजपुर से सहजपुर सड़क की भागे और पुलिस द्वारा रास्ता रोकने के लिए रखे अवरोधकों को टक्कर मारकर भाग निकले। पुलिस द्वारा सड़क पर ग्राम रसेना में तस्करों को पकड़ने के लिए सड़क बंद की गई तो उन्होने पंजरा ग्राम की जंगली सड़क से भागने का प्रयास किया परंतु पीछा कर रहे पुलिस वाहनों से डरकर वह उसी सड़क पर वाहन और माल छोड़कर भाग गये।

वाहन से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा उक्त वाहन से बड़ी मात्रा पैकिट में पैक कर रखा गया गांजा बरामद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में पुलिस द्वारा गांजे की तौल की जा रही थी। पुलिस द्वारा जंगली मार्ग पर की जा रही इस कार्रवाई से ग्रामीणों एवं जन समान्य को दूर किया गया था जिसके कारण गांजे की मात्रा एवं अन्य जानकारी पुष्टि नही हो सकी है। मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे है।

आरोपी भागे पुलिस कर रही तलाश
शाम लगभग 5 बजे हुए इस घटनाक्रम के बाद आरोपी रसेना से पंजरा मार्ग पर अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार छोड़कर खेत के रास्ते भाग गये। पुलिस द्वारा आरोपियों की घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है परंतु रात्रि में अंधेरा होने के कारण पुलिस को समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का सुराग नही लग सका था। जनचर्चा मुताबिक कार में 2 आरोपियों के होने की बात सामने आई है परंतु उक्त संबंध में किसी प्रकार की पुष्टि नही हो सकी है।

क्षेत्र में तस्कर का नेटवर्क सक्रिय
देवरी एवं केसली विकासखंड में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाला एक नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है जो अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी के साथ ही अवैध शराब एवं सफेद पाउडर के काले धंधे में लिप्त है। पुलिस द्वारा विगत 10 वर्षाे में की गई कार्रवाईयों में बड़ी मात्रा में गांजा, अवैध शराब एवं ड्रग्स के तस्करों पर कार्रवाई कर इस धंधे पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। इसके बाद भी उनकी गतिविधियां जारी है, पुलिस द्वारा शनिवार शाम की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस घेराबंदी की सूचना तस्करों तक पहुँचाने एवं भागने में उनकी मदद किये जाने में स्थानीय नेटवर्क की भूमिका होने की प्रबल आशंका है। मामले में घटनाक्रम के दौरान एक कार की उपस्थिति को भी शंका की नजर से देखा जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*