(बुन्देली बाबू) मध्यप्रदेश के मंदसौर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, अपनी पत्नि के सार्वजनिक अपमान और मारपीट से परेशान होकर पति ने अपनी 12 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटे के साथ आम के पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। मृतक द्वारा छोड़े गये सुसाइड नोट में गांव के दबंगो के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये है। मामला जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के रूढ़ी गांव का है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है ग्रामीणों में भारी आक्रोश है भीड़ ने मामले के संदिग्ध के घर में तोड़फोड़ कर आगजनी की एवं पुलिस पार्टी पर भी पथराव किया। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जिले की शामगढ़ तहसील के ग्राम रुण्डी में सोमवार को तीन लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यहां रहने वाले प्रकाश बंजारा ने अपने बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा मृतक के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक प्रकाश की पत्नी के साथ भी अभद्रता करने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने मामले की जांच करने गई पुलिस पर भी पथराव कर दिया.
सुसाईड नोट में गांव के 7 व्यक्तियों पर आरोप, फांसी की मांग
बंजारा के समाज के युवक द्वारा आत्महत्या से पूर्व लिखे गये सुसाइड नोट में गांव के 7 व्यक्तियों को अपनी एवं बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में घटना के विषय में बताया गया कि 3 माह पूर्व गांव के राजू, कालू, सोनू, गीताबाई, नोजीबाई, लीलाबाई, गोविंद ने मृतक की पत्नि के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की एवं छेड़खानी की गई है। सुसाइड नोट में पुलिस से मांग की गई कि आरोपियों को फांसी दी जाए तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक 3 माह से गांव से बाहर था एवं विगत रविवार को अपने घर लौटा था। घर पहुँचने के बाद उसने बच्चों को शामगढ़ ले जाकर शाॅपिंग कराई थी बाद में मंगलवार को सुबह तीनों का शव गांव में आम के पेड़ से लटका पाया गया।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर स्कूल के सामने चल रहे शराब ठेके के ताले तोड़े, अवैध संचालन का आरोप
घटना से आक्रोश ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
आक्रोशित भीड़ ने संदिग्ध के घर तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है. इस घटना के बाद गरोठ क्षेत्र के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश बंजारा पिछले तीन महीनों से अपने परंपरागत धंधे, कंबल बेचने के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. इसी दौरान गांव के ही एक राजु बंजारा नामक दबंग व्यक्ति ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी. उस घटना के बाद मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने शामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लेकिन लंबे समय से आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने से बीती रात प्रकाश बंजारा ने अपनी दोनों संतानों के साथ आत्महत्या कर ली.
स्माल फाईनेंस बैंक के कर्मियों ने महिला समूहों से की 20 लाख की घोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
गांव में तनाव, पुलिस पर हमला
प्रकाश कुछ दिनों पहले कंबल बेचकर वापस अपने गांव लौटा था. रविवार देर रात घटी इस घटना के बाद ग्राम रुण्डी में सोमवार को भारी तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जब पुलिस तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर रही थी, इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसके घर बुलडोजर चलाने की मांग की है.
मौके पर आला अधिकारी मौजूद
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न हो जाए तब तक वह शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. इस मामले में गरोठ एसडीम रविंद्र सिंह पर परमार और एडिशनल एस पी हेमलता दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं, और ग्रामीणों से बातचीत का दौर भी जारी है. बरहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और वह गांव से फरार बताया जा रहा है.
Leave a Reply