मारपीट से नाराज महिला ने सो रहे पति की हँसिये से गर्दन काटकर हत्या कर दी

बीना थाने के ग्राम धनौरा की घटना, आरोपित महिला गिरप्तार

Angered by the fight, the woman killed her sleeping husband by slitting his neck with a sickle.
Angered by the fight, the woman killed her sleeping husband by slitting his neck with a sickle.

(सागर) पति की आएदिन मारपीट से नाराज पत्नी ने रात्रि में घर में सो रहे पति की गर्दन हंसिया से काटकर हत्या कर दी मामला बीना थाने के ग्राम धनौरा का है मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरप्तार कर लिया है।

पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले की बीना तहसील के ग्राम धनोरा निवासी दयाराम पिता प्रेमनारायण कुशवाहा उम्र 30 वर्ष का विवाह लगभग 7-8 वर्ष पहले मालथौन थाना क्षेत्र के एक गांव में हेमलता उर्फ अंगूरी बाई से हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। परंतु शादी के बाद पत्नि के का बार-बार मायके जाने के कारण उनका आफसी विवाद होता था और पति द्वारा हेमलता से मारपीट की जाती थी जिसको लेकर उसके गृहस्थ जीवन पर बुरा असर पड़ रहा था। दोनो की एक पांच वर्षीय बेटी भी है जिसके सामने भी पति पति दयाराम कुशवाहा पत्नी हेमलता के साथ मारपीट की गई थी जिसके चलते वह बेहद नाराज थी।

मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव में दिखी पुरातन वैदिक संस्कृति की झलक

घर में सोते समय हंसिये से गला काटा
मारपीट के चलते नाराज पत्नि ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात हेमलता ने सोते समय पति की हंसिया से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पत्नी ने दरवाजे को लगा कर घर छोड़ दिया। सुबह मृतक दयाराम के भाई ने कमरे में खून से लथपथ अपने भाई को देखा। उसने पुलिस को सूचना दी।

बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को बीना से पकड़ा है। वह भागने की कोशिश में थी। उस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। महिला ने बताया कि पति अक्सर मारपीट करता था, इसलिए तंग आकर हत्या कर दी।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ग्वालियर में चल रहा था इलाज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*