गौरझामर पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे दंपति, बंटी बबली बनकर दिया कई वारदातों को अंजाम

बाइक पर सवार होकर जिले के कई थानों में की राहजनी, गिरत्तार हुए तो खोले कई राज

Robber couple caught by Gaurjhamar police, carried out many crimes by posing as Bunty Babli
Robber couple caught by Gaurjhamar police, carried out many crimes by posing as Bunty Babli

(देवरीकलाँ) विगत सोमवार को गौरझामर थाना अंतर्गत हाईवे फोर लाईन सड़क पर एक अकेली महिला को मोटर बाइक पर लिफ्ट देने के बाद उसे सुनसान मार्ग पर ले जाकर तमंचे की नोक पर लूट करने के मामले में थाना पुलिस द्वारा कुछ ही घंटो में आरोपियों को गिरप्तार कर लूट का माल बरामद लिया है।

मामले में गिरप्तार आरोपी पति पत्नि बताये गये है जो लोगों को झांसा देकर सागर जिले के कई थानों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस आशंका है कि इस नवयुगल ने जिले के गोपालगंज, मकरोनिया सहित अन्य थाना क्षेत्रों में बंटी बबली बनकर कई लूटों की वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस द्वारा उक्त संबंध में छानबीन आरंभ की गई है।

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार शाम गौरझामर थाना क्षेत्र के रानगिर ग्राम की निवासी श्रीमति कमलाबाई पति प्रेमसींग राजपूत एनएच.44 रानगिर तिराहे पर गौरझामर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान सागर की ओर से आई एक काले रंग की की बाइक पर सवार लड़के एवं लड़की द्वारा उन्हे गौरझामर तक बाइक पर लिफ्ट देने की बात कही गई। वह उनके साथ बाइक पर बैठ गई तो वह गौरझामर की और रवाना हो गये रास्ते में चौपरा तिराहा पहुँचने के बाद बाइक सवार ने गाड़ी बिजौरा मार्ग की ओर मोढ़ दी महिला के द्वारा विरोध करने के बाद भी वह नही रूका।

रास्ते पर आगे जाकर सुनसान इलाके में दोनो ने तमंचे की नोक पर महिला के गले में पहने 2 मंगलसूत्र खीच लिए एवं उसका पर्स छीन लिया जिसमें 1 हजार रूपये थे। जिसके बाद वह महिला को वही छोड़कर बाइक पर सवार होकर भाग गये। महिला द्वारा घटना की सूचना तत्काल अपने पुत्र को दी गई एवं थाने पहुँचकर रिर्पाेट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा मामले में महिला की रिपोर्ट से थाना गौरझामर में अज्ञात बाइक सवार युवक एवं युवती के विरूद्ध अपराध क्रमांक 211/24 खण्ड 309 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस की घेराबंदी में घरे गये आरोपी
लूट का शिकार बनी महिला के पुत्र द्वारा थाना पुलिस को तत्काल सूचना दिये जाने के बाद पुलिस द्वारा सभी थानों को अलर्ट किया गया एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की गई। पुलिस को पीड़ित द्वारा बताया गया था कि आरोपी वारदात के बाद बाइक से देवरी की ओर भागे है जिसके आधार पर थाना पुलिस ने देवरी थाना पुलिस के साथ आरोपियों की घेराबदी की गई एवं गौरझामर थाना के सुजानपुर के समीप आरोपियों को गिरप्तार पकड़ कर हिरासत में ले लिया। जिसके कब्जे से पुलिस द्वारा लूट किये गये दो मंगलसूत्र महिला का पर्स, एक नकली तमंचा एवं काले रंग की बिना नंबर वाली हीरो डीलक्स बाइक बरामद की गई है। गिरप्तार आरोपी सागर शहर के लक्ष्मी नगर के निवासी बताये गये है।

जिले के कई थानों में हुई लूट और राहजनी की वारदाते
विगत 8 दिवसो में सागर जिले के कई थानों में हुई राहजनी की वारदातों को लेकर सागर शहर में बाइक सवार युवक युवती की तलाश की जा रही थी। यह जनचर्चा थी कि बिना नंबर की बाइक पर सवार युवती अपने साथी के साथ दिन दहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर शहर के गोपालगंज क्षेत्र में विगत 21 जुलाई को राह चलती एक छात्रा के मोबाइल छीने जाने की घटना सामने आई थी जिसमें बाइक सवार युवती एवं युवक के होने की बात सामने आई थी। इस घटना के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर में मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक महिला के मंगलसूत्र छीने की घटना सामने आई।

जिसके संबंध में थाना में की गई शिकायत में केसली तहसील के निवासी रत्नेश दांगी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी पत्नि जब दोपहर में घर लौट रही थी उसी दौरान सागर बंडा मार्ग पर बाइक सवार लड़के एवं लड़की ने उन्हे रोककर अस्पताल का पता पूछा एवं बाद में उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया साथ ही उनका पर्स छीनने की कोशिश की। इस छीना झपटी में महिला के गले एवं हाथ में चोटे आई थी। पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेकर आरोपियों के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किये गये थे। जिसमें बाइक चालक सफेद शर्ट पहने युवक जिसने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था एवं सवार सुवती महरून रंग का कुर्ता एवं काले रंग की सलवार पहने दिखाई दी थी। पुलिस को आंशका है कि गौरझामर में गिरप्तार आरोपी उक्त वारदातों में संलिप्त हो सकते है।

They robbed many police stations of the district on a bike, revealed many secrets when arrested
They robbed many police stations of the district on a bike, revealed many secrets when arrested

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर निरी. रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी देवरी निरी. संधीर चौधरी, उनि. अनिल कुजूर, सउनि सतीष आर्मी, सउनि चन्द्रभान पाण्डेय, कार्य. प्र.आर. 597 उमाकांत मिश्रा, प्र.आर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्र.आर. 1595 माखन भटेरिया, प्रआर 693 प्रेम सिंह ठाकुर थाना देवरी, आर. 1794, आदित्य, आर. 1810 मुकेश पटेल, आर.285 रवि दुबे, आर. 1642 दीपेश, आर0 1763 आशीष, आर.208 प्रमोद, आर0 263 मुकेश लोधी का सराहनीय योगदान रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*