विपिन शर्मा (देवरीकलाँ) जैन अतिशय क्षेत्र श्री शांतिधाम बीना जी बारहा में आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के ज्येष्ठ शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 समय सागर जी के संघस्थ मुनि श्री 108 मल्ली सागर जी महाराज का 25 वा दीक्षा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जैन समुदाय एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर अतिशय क्षेत्र शांति धाम बीना जी क्षेत्र कमेटी एवं सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्र कमेटी शांतिधाम बीना जी के अध्यक्ष अलकेश जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्र में इस शुभ अवसर पर सुबह 7 बजे से भगवान का अभिषेक, शांतिधारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उसके उपरांत बड़े पंडाल में आयोजित कार्यक्रम श्रंखला में मंगलाचरण चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन शास्त्र भेंट द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुनि श्री की पीच्छी लेने वालों का और पंचकल्याणक में बने महा पात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र मैं संचालित विभिन्न प्रकल्पों में मानव सेवाभावी कार्यो में अपनी सेवाये दे रहे कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आचार्य श्री एवं विराजमान मुनि संघ के आशीर्वाद से मानव कल्यार्थ आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शुभारंभ किया
गया। तदोपरांत पूज्य गुरुदेव और मुनि श्री के प्रवचन हुए मुनि संघ की आहार चर्या के उपरांत संपूर्ण ग्राम में मिष्ठान और सुहागन महिलाओं को रजत उपहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शांति धारा दुग्ध योजना द्वारा 3 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को सुवर्णप्राशन का शिविर लगाया गया जिसमें बच्चों को मुक्त दवा पिलाई गई। कार्यक्रमों के मुख्य पुण्यार्जक नेहा अलकेश जैन नगर पालिका अध्यक्ष देवरी सौरभ श्वेता जैन सतना अनुपम नेहा जैन सागर पंकज रिचा जैन राजीव रीत जैन सागर अनुपम आशीष जैन सागर जिगर जैन बागीदौरा महेंद्र जैन मयूर जैन अंकित जैन सोदिया महाराजपुर आदि रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीना क्षेत्र कमेटी के सभी सदस्य अनिल सोधिया दिनेश सोदिया नरेश सोधिया महेंद्र सोधिया अजय पारस अनिल जैन कोतपुरा रजनीश जैन पंकज सराफ अभय सोदिया अजय सोदिया करोड़ी लाल जी महेंद्र जैन शोभित सिंघई राजा बड़कुल कल्लू चौधरी पप्पू सिनेमा चंदू पांडे विनीत जैन ईश्वरपुर और समस्त जैन समाज उपस्थित रहे।
Leave a Reply