प्रधानमंत्री मोदी ने देश किसानों को दिया 61 फसलों की 109 विकसित क़िस्मों का तोहफ़ा

जैव संवर्धित और जलवायु के अनुकूल ये फसले किसानों को वरदान साबित होंगी

Prime Minister Modi gave the country's farmers the gift of 109 developed varieties of 61 crops
Prime Minister Modi gave the country's farmers the gift of 109 developed varieties of 61 crops

(बुन्देली बाबू डेस्क) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) द्वारा विकसित 61 फसलों की 109 किस्मों का तोहफा दिया है। जैव संवर्धित एवं भारतीय जलवायु के अनुकूल ये फसले देश के किसानों के ज्यादा उपज देंगी एवं कृषि खेत्र के लिए वरदान साबित होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की जैव-संवर्धित एवं जलवायु अनुकूल 109 नई किस्में किसानों को समर्पित कर उनसे संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। साथ ही किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्राकृतिक खेती के लाभ तथा जैविक खेती के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास की भी चर्चा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की समृद्धि तथा खुशहाली है। कृषि, किसान और देश आगे बढ़े, इसके लिए हम मिल-जुलकर कार्य करेंगे। श्रीचौहान ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है किसानों की आय बढ़ाना, उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना।

जनता को पोषणयुक्त कृषि उत्पाद मिले, जो शरीर को भी स्वस्थ रखे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एवं एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान भाई-बहनों से भेंट कर कृषि को अधिक लाभदायक बनाने के लिए विविध आयामों पर चर्चा की।

किसानों की समृद्धि का आधार बनेंगे उन्नत बीज
इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित की गई 61 फसलों की 109 किस्में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के किसानों को समर्पित की गई, जैव संवर्धित एवं जलवायु अनुकूल ये फसले किसानों को गुणवत्ता के साथ अधिक उत्पादन का लाभ देंगी।

इस किस्मों में 23 अनाज किस्में, 11 दालें 4 गन्ना किस्में, 7 चारा फसलों की किस्में, 6 रेशे देने वाली फसलों की किस्में, 7 तिलहन फसलों की किस्में, 1 क्षमतावान फसल की किस्म, 3 कंदीय फसलों की किस्में, 6 मसाला फसलों की किस्में, 5 फूल बागवानी से संबंधित फसलों की किस्में, 4 औषधीय पौधों की फसलों की किस्में, 8 रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सब्जी फसलों की किस्में, 9 फलों की किस्में एवं 6 सौन्दर्यीकरण के लिए उपयोग की जानी वाली वृक्षारोपण पौधों की किस्में शामिल है। इनके विकसित बीज जलवायु के अनुकूल है जो देश के किसानों के उत्पादन में वृद्धि करेंगे।

शिवराज ने आइसीएआर में पौधा रोपा
प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा परिसर में पौधा रोपा। उन्होने प्रकृति की सेवा के इस अभियान में सभी से जुड़ने एवं शुभ अवसरों पर एक पौधा रोपने की अपील की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*