(बुन्देली बाबू) मादक पदार्थाे के लिए पूरे प्रदेश में कार्रवाई करने के लिए चर्चित इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों
की टीम ने सागर जिले के तीतरपानी टोल बेरियर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आयशर ट्रक से 51 लाख रूपये कीमत का 170 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक एनसीबी को सूचना मिली थी तस्करों द्वारा उक्त ट्रक अयोध्या ले जाया गया था जिसे एनसीबी टीम इंदौर सक्रियता के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर टोल बेरियर पकड़ा गया।
मछली के दाने में छिपाकर हो रही थी तस्करी
एससीबी इंदौर के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा मछली को खिलाये जाने वाले दाने में छिपाकर गांजे की तस्करी की जा रही है। जिसके आधार पर उन्होने शुक्रवार शाम को एन.एच. 44 पर स्थित तीतरपानी टोल बेरियर के समीप नरसिंहपुर की ओर से आ रहे लाल रंग आयशर ट्रक को रोककर तलाशी ली जिसमें मछली के चारे (दाने) की बोरियों के बीच खाकी टेप से लिपटी पोटलियों में रखी गई गांजे की खेप बरामद की। अघिकारियों द्वारा तौल में उक्त गांजा 170 किलोग्राम पाया गया है जिसकी कीमत लगभग 51 रूपये आंकलित की गई है।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस रही दूर
जानकारी के मुताबिक इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की गई टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को आपरेशन की सूचना नही दी गई थी। मछली के दाने में छुपाकर महाराष्ट्र से अयोघ्या ले जाया जा रहा था, तीतरपानी टोल बेरियर पर धरे गये कार्रवाई के दौरान संबंधित महाराजपुर थाना पुलिस भी पूरे मामले से दूर रही एवं कार्रवाई की जानकारी होने से भी इंकार करती रही।
महाराष्ट्र से अयोध्या ले जा रहे थे तस्कर
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक उक्त गांजे की खेप ट्रक में भरकर महाराष्ट्र के देवगांव से लाई गई थी। जिसे अयोध्या ले जाया जा रहा था। उन्होने बताया कि मामले में ट्रक को जब्त कर गिरप्तार किये गये तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनसीबी इंदौर की टीम ने इस वर्ष जनवरी माह से लेकर अब तक 11 धरपकड़ कार्रवाई की है।
जिसमें लगभग 9.5 करोड़ कीमत के 3 हजार किलोग्राम मादक द्रव्य बरामद किये गये है। एनसीबी इंदौर की टीम द्वारा इसके पूर्व उमरिया कटनी मार्ग पर एक वाहन से 1326 किलो गांजा जब्त कर सनसनी फैला दी थी। इसके साथ ही बैतूल भोपाल मार्ग पर स्थित मिलनपुर टोल प्लाजा पर एक कार से लगभग 155 किलोग्राम गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त की थी।
10 दिन पूर्व पुलिस ने पकड़ी थी गांजे की खेप
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से होकर तस्करों द्वारा की जा रही मादक द्रव्यों की तस्करी का यह पहला मामला नही है, इससे पूर्व 29 जुलाई को सागर जिला पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में स्थानीय थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो कारों से लगभग 70 किलोग्राम गांजा बरामद कर 4 आरोपियों को गिरप्तार किया था। 10 दिन बाद एक बार फिर उसी रूट से होकर लाई जा रही गांजे की खेप को एनसीबी अधिकारियों द्वारा बरामद किया गया है।
सागर जिले में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 2 कारों से मिला 70 किलो गांजा, 4 गिरप्तार
कार से गांजे की खेप लेकर भाग रहे तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में दिया पुलिस को चकमा पर माल बरामद
Leave a Reply