सिलारी मंदिर में राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

राम महायज्ञ एवं रामकथा का आयोजन 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

A grand procession was taken out in the Pran Pratishtha Mahotsav of Ram Darbar in Silari Temple.
A grand procession was taken out in the Pran Pratishtha Mahotsav of Ram Darbar in Silari Temple.

(देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के ग्राम सिलारी स्थित सुप्रसिद्ध अंजनी माता हनुमान मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देवरी नगर के मुख्य मार्ग से होकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बंधा पुल पर यात्रा की आगवानी कर पुष्प वर्षा की एवं प्रसाद वितरण किया।

देवरी नगर के समीप ग्राम सिलारी में स्थित माता अंजनी एवं हनुमान मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जा रही है। इस साप्ताहिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को देवरी नगर के मुख्य मार्ग से होकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। विद्युत कार्यालय दुर्गा मंदिर से आरंभ हुई शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकली जिसकी अनेक स्थानों पर आगवानी कर पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया।

देवी को अर्पित करने मैहर के शारदा माता मंदिर में युवक ने खुद का गला काटा, हालत नाजुक

यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाये सिर पर कलश रखकर चल रही थी। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये रामधुन मंडलों ने भी शोभायात्रा में शिरकत की। शोभा यात्रा में शामिल रथों में मंदिर में स्थापित होने जा रही राम दरबार की प्रतिमाओं को सजाया गया था जिनकी पूजा करने के लिए नगरवासी लालायित थे।

मुस्लिम समुदाय ने की यात्रा की आगवानी
राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निकाली गई विशाल शोभायात्रा की आगवानी मुस्लिम समुदाय द्वारा मुख्यमार्ग बंधा पुल पर की गई एवं पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा का परिचय देते हुए मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा बंधा पुल लछ्छू तिराहा पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

धार में चायनीज मांझा में फँसकर गला कटने से 7 वर्षीय मासूम की मौत

22 जनवरी तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
सिलारी ग्राम के हनुमान मंदिर में आगामी 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 16 जनवरी से साप्ताहिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 जनवरी को निकली भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में रोजाना दोपहर 2 बजे से कथा व्यास बाल योगेश्वर संत रामशरण दास त्यागी जी महाराज श्रीधाम मृगन्नाथ के सानिध्य में श्रीराम कथा एवं रोजाना प्रातः 8 बजे से 9 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में यज्ञाचार्य श्री सीताराम पाण्डेय हरि शरणम के सानिध्य में आयोजित होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*