विद्युत ट्रांसफार्मर से कनेक्शन के विवाद को लेकर युवक की जघन्य हत्या

5 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, घटना के बाद छावनी बना गांव पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

Heinous murder of a young man over a dispute over connection with an electric transformer
Heinous murder of a young man over a dispute over connection with an electric transformer

परशुराम साहू (सागर) केसली थाना के टड़ा चौकी अंतर्गत ग्राम खुशीपुरा मेड़की में विद्युत ट्रांसफार्मर से कनेक्शन के विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक की कटार घोंपकर जघन्य हत्या कर दी गई। मामले पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किर हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद उपजे तनाव के चलते ग्राम में अन्य थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केसली विकासखण्ड के ग्राम खुशीपुरा में विगत गुरूवार रात्रि ट्रांसफार्मर में विद्युत कनेक्शन सुधारने गये युवक कां विवाद हो गया जिसके चलते 5 व्यक्तियों ने एक युवक की चाकू एवं अन्य हथियारों से हत्या कर दी मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हे हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में मृतक आशीष अहिरवार 25 वर्ष केसली थाना अंतर्गत ग्राम खुशीपुरा का निवासी है विगत गुरूवार रात्रि उसके घर मेहमान आये थे जिनके साथ वह बैठकर चर्चा कर रहा था। इसी दौरान उसके घर की लाईट बंद हो गई, उसने बाहर आकर देखा तो ग्राम में सभी के घरों में लाईट जल रही थी परंतु उसके घर में बंद थी।

रात्रि लगभग 8 बजे वह पड़ौसी बसंल परिवार के बाड़े में स्थापित ट्रांसफार्मर से लाईट सुधारने गया था, इस दौरान उसने बसंल परिवार के सदस्यों से उसका कनेक्शन बंद करने का उलाहना दिया जिससे वह आक्रोशित हो गये और उसके साथ लात घूसे एवं लाठी डंडे से निर्ममता से मारपीट की, एवं कटार घोंप दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पीड़ित परिवार की सूचना पहुँची पुलिस द्वारा मामले में शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा गया एवं पीड़ित पक्ष की रिर्पोट पर मामले में गोविंद बसंल, उत्तम बसंल, पप्पू बसंल सहित 2 अन्य आरोपियों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

मृतक के परिवार के समक्ष गुजर-बसर का संकट़

मृतक के परिवार में उसकी पत्नि का रोरोकर बुरा हाल है परिवार के मुखिया की मौत से उसके समक्ष परिवार के भरण पोषण की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। मृतक के 3 छोटे-छोटे बच्चे भी है जिनकी परवरिश सहित भविष्य को लेकर चिंता के बादल मड़रा रहे है। मृतक की मौत के बाद उसके घर में एकत्रित ग्रामीण एवं रिश्तेदार उसके साथ हुई घटना एवं छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को लेकर संजीदा दिखे ग्रामीणों द्वारा मामले में शासन एवं प्रशासन से भी मदद के लिए आवेदन देने की बात कही है।

अंतिम संस्कार के दौरान तैनात रहा पुलिस बल

ग्राम खुशीपुरा में युवक की जघन्य हत्या के उपजे तनाव के मद्देनजर अप्रिय स्थिति को टालने के लिए ग्राम में भारी संख्या
में पुलिस बल तैनात रहा, पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौपा गया एवं शव के अंतिम संस्कार के दौरान भी पुलिस बल की तैनाती बनी रही। इस दौरान पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुउ मामले के आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले विवेचना जारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*