राकेश यादव (देवरी) सागर जिले के केसली थाना अंतर्गत ग्राम अनघोरी में शुक्रवार सुबह एक नशेड़ी घर जमाई दामाद ने अपने ससुर के तानों से नाराज होकर उसकी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण प्रकरण दर्ज कर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को गिरप्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक देवीसिंह ठाकुर केसली थाना अंतर्गत ग्राम अंनघोरी का निवासी है शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब वह अपने घर में सो रहा था तभी उसका दमाद सरमन आदिवासी उिसके घर पहुँचा और उसके सिर पर डंडे से घातक प्रहार कर उसकी हत्या कर दी मामले में पुलिस द्वारा प्रार्थी राजेश सिंह गौड़ की रिर्पोट पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया ग्राम अनघोरी में देवी सिंह गौड़ उम्र 60 वर्ष का दामाद सरमन आदिवासी उम्र 35 वर्ष घर जमाई बनकर गांव में ही निवास कराता था। दामाद की नशे की लत और काम घंघा न करने के कारण ससुर परेशान था
और उसे अक्सर काम न करने को लेकर ताना दिया करता था। इसी बात को लेकर सरमन आदिवासी ससुर देवीसिंह से नफरत करने लगा था।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सरमन शराब के नशे में सुसर देवीसींग के घर पहुँचा और गाली गलौच आरंभ कर दी। उस वक्त देवी सिंह अपने घर में सो रहा था उसने आकर उसे गाली गलौज करने से रोका तो सरमन ने डंडे से ससुर के सिर में मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सरमन आदिवासी वहां से भागने लगा ग्राम अनघोरी कि लोगों ने पकड़ कर केसली पुलिस के हवाले कर दिया वही इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सरमन आदिवासी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
Leave a Reply