शॉर्ट सर्किट से लगी आग में अपनी दुकान जलती देख बुजुर्ग की मौत

देवरी नगर के खण्डेराव वार्ड में दुखद हादसा, दोहरे दुख से गमगीन हुआ परिवार

Old man died after seeing his shop burning due to short circuit
Old man died after seeing his shop burning due to short circuit

अमित ठाकुर (देवरीकलाँ) देवरी नगर के खण्डेराव वार्ड में होलिका दहन की देर रात्रि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई दूकान को आग में जलता देख दुखी हुए एक बुर्जग की हृदयघात के कारण मौत हो गई।

इस आगजनी की घटना में 4 लाख रूपये अधिक की जनरल स्टोर्स सामग्री एपं घरेलू सामान सहित एक मोटर बाईक जलकर राख हो गई, सूचना मिलने के बाद पहुँची देवरी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी के खंडेराव बार्ड में मंदिर पहुँचने वाले मुख्य मार्ग पर संजय जैन की सोनाली जनरल स्टोर्स नाम से दूकान है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करते है। वह दुकान उनके सेवानिवृत पिता शिखरचंद जैन ने अपने श्रम की गाढ़ी कमाई से अर्जित धन से पुत्र और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए खुलवाई थी।

होलिका दहन की रात्रि लगभग 3 बजे दूकान के अंदर हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के समय दूकान संचालक अपने परिवार जनों के साथ घर में सो रहे थे, आग के प्रचण्ड रूप घारण करने से सारे घर में फैले धुवें के कारण उनकी नीद खुली और उन्होने अपने परिजनों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया एवं घटना की सूचना पुलिस थाना एवं फायर ब्रिगेड को दी।

जिसके बाद पहुँची देवरी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड दल को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दुकान का शटर आग में जलकर धधकने लगा था जिसके कारणफायर ब्रिगेड टीम को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। इस दौरान प्रचण्ड आग में दूकान का सारा सामन सहित फ्रिज, फर्नीचर, मोटर बाईक एवं अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। घटना में
4 लाख रूपये अधिक संपत्ति जलने का अनुमान है।

घटना से दुखी वृद्ध की मौत

आगजनी की घटना के दौरान परिवार जनों के साथ आग बुझाने की मशक्कत कर रहे दूकान संचालक संजय जैन के पिता शिखरचंद जैन, इस आपदा और दुख देखकर बदहवास हो गये, इस दौरान उन्हे हृदयघात हुआ जिससे वह सीड़ियों से गिर पड़े, गहन विपदा से जूझरहे परिजन उन्हे लेकर चिकित्सालय ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

वह एक सेवा निवृत शासकीय कर्मचारी थे, लंबे समय तक शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत रहे थे। उनकी अकस्मिक मौत ने नगर में शोक की लहर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*