(देवरीकलाँ) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में हवाई यात्रा का प्रावधान किये जाने के बाद देवरी नगरपालिका के 4 वरिष्ठजनों को हवाई यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। परिषद द्वारा उनका फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया एवं शुभकामनाऐं दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मथुरा वृंदावन वायुयान यात्रा के लिए देवरी नगरपालिका परिषद देवरी अंतर्गत 4 हितग्राहियों का चयन किया गया है।
नगरपालिका परिषद द्वारा विगत मंगलवार को सभी चयनित हितग्राहियों का आज फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हे तीर्थ यात्रा की अग्रिम शुभकामनायें दी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद देवरी के उपाध्यक्ष नईम खान और पार्षद राकेश चौरसिया, सुनील रिछारिया,
त्रिवेद्र जाट व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply