(देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के गौरझामर कस्बे के निवासी प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित कुंजीलाल तिवारी जी की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देवरी के महाकाली बार्ड स्थित गांधी मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजादी की लड़ाई में उनके महान योगदान एवं देश भक्ति से ओतप्रोत विचारों का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
एक छोटे से ग्राम गौरझामर में निवास कर देश के स्वाधीनता संग्राम में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंजीलाल तिवारी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके परिवार के सदस्य शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन देशप्रेम एवं आजादी के लिए संघर्ष पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक यशवंत रजक द्वारा किया गया।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अध्यक्ष एवं पार्षदों ने की मंदिरों की साफ सफाई
यशवंत रजक ने बताया कि देवरी गांधी मंदिर में सभी महापुरुषों की पुण्यतिथि एवं जन्म दिवस मनाने के लिए गांधी भक्त राजीव दीक्षित की सक्रिय भूमिका रहती है। शिवांक मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।पुण्यतिथि अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव,राजेश मोहन चौधरी,सुभाष चौबे,सुनील मिश्रा,चंद्रशेखर दुबे,अशोक तिवारी,राजू शुक्ला,पुनीत शुक्ला,गिरजा रजक,वीरेंद्र जैन,गणेश पटेल,अरविंद उपाध्याय,संजय पचौरी,आदि उपस्थित रहे।
अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में पहुँची राम लला की प्रतिमा, तस्वीरे वायरल
Leave a Reply