परसराम साहू/राकेश यादव (देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के ग्राम मढ़पिपरिया में राशन दुकान के खाद्यान विक्रेता द्वारा विगत 4 माह से खाद्यान वितरण न किये जाने एवं अभद्र व्यवहार से नाराज होकर ग्रामीण महिलाओं ने महाराजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालकों द्वारा खाद्यान वितरण में फर्जीबाड़ा किया जा रहा है, खाद्यान लेने के लिए पहुँचने वाले उपभोक्ताओं से गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार किया जाता है, ग्रामीण द्वारा मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी को भी की गई है।
रविवार दोपहर बड़ी संख्या में महाराजपुर थाने पहुँची मढ़पिपरिया ग्राम की महिलाओं ने ग्राम की राशन दुकान में हो रही धांधली को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि ग्राम की राशन दुकान के संचालकों द्वारा उन्हे विगत 2 से 4 महीनों से राशन वितरित नही किया गया है।
राशन दुकान पर उनसे मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है परंतु राशन खत्म होने की बात कहकर अगले महीने खाद्यान उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है इस तरह दुकान विक्रेता द्वारा उन्हें कई माह का राशन नही दिया गया है।
ग्राम की महिला संध्या पति भगवान सिंह लोधी 40 वर्ष नेथाना में महिलाओं के साथ पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई गई कि वह रविवार सुबह ग्राम की उमाबाई कमलाबाई, श्रीदुलैया, जीराबाई, जनकरानी, सेवकली, राधाबाई, आरती के साथ दुकान पहुँची थी। और उसके द्वारा खाद्यान के लिए राशन पर्चिया जमा कराई थी परंतु दुकान पर उपस्थित वितरकों द्वारा उन्हे दूकान से
बाहर कर गाली गलौच की गई।
उनके द्वारा इस संबंध में शिकायत करने पर दूकान पर मौजूद वितरक दूकान बंद करके भाग गये महिलाओं द्वारा मांग की गई कि संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। थाना पुलिस द्वारा मामले में महिलाओं की शिकायत धारा 155 के तहत दर्ज कर प्रकरण संज्ञान में लिया गया है। मामले में खाद्यान वितरण अव्यवस्था से नाराज महिलाओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को भी ज्ञापन सौपकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
खाद्यान वितरण में गड़बड़ी निगरानी पर सवाल
क्षेत्र की राशन दुकानों में चल रहे फर्जीबाड़े एवं वितरण में अनियमिताओं की लगातार शिकायते सामने आ रही है। व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए शासन द्वारा उठाये जा रहे कड़े कदमों से विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की अज्ञानता का फायदा उठाकर उन्हे ठगा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा तय गाइडलाईन के अनुसार सप्ताह में 6 दिवस न तो दूकाने खोली जा रही है न ही उनके लिए आवंटित खाद्यान नियमित रूप से मुहैया कराया जा रहा है।
मौजूदा मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि वितरकों द्वारा दूकान की मशीन में उनके अंगूठे के निशान लेकर अपने रिकार्ड की खानापूर्ति कर ली जाती है परंतु राशन की उपलब्धता या कमी का बहाना बनाकर कई माह तक राशन नही दिया जाता है।
ऐसे में विभाग की नियमित निगरानी व्यवस्था सवालों के घेरे में है क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर में उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिमाह बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ऑनलाईन 181 सेवा पर शिकायते दर्ज कराई जाती है। ऐसे मामलों में विभाग द्वारा शिकायतकर्ता को सिर्फ खाद्यान उपलब्ध कराकर मामले में पल्ला झाड़ लिया जाता है। जिसके कारण विभागीय संरक्षण की आड़ में वह बड़े कारनामों को अंजाम दे रहे है।
इनका कहना है
मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का कहना है कि पूरे प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था में भारी भृष्टाचार किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है, पात्र उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किया जा रहा है, थंब इम्प्रेशन के नाम पर राशन की चोरी की जा रही है, ऐसे लोग गरीबों का हक मारने का काम कर रहे है, वह समाज के नाम पर कलंक है मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करेंगे।
महाराजपुर थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत को संज्ञान में लिया गया है मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। खाद्यान वितरण गड़बड़ी के लिए संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु कोई संपर्क नही हो सका है।
Leave a Reply