मारुति अल्टो और ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत, बाल बाल बचे सवार

देवरी थाना के नेशनल हाईवे 44 पर सेमराखेरी गांव की घटना

Heavy collision between Maruti Alto and tractor, rider narrowly escaped The incident on NH 44
Heavy collision between Maruti Alto and tractor, rider narrowly escaped The incident on NH 44

(मुवीन खान देवरी) देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर सेमराखेरी गांव के निकट रविवार दोपहर ट्रेक्टर एवं अल्टो के बीच हुई जोरदार भिडंत में मारिूत अल्टो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार बाल-बाल बच गये। घटना में एक महिला को चोटे आई है जिसका उपचार
देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क हादसा उय समय हुआ गाडरवारा से आ रही मारुति अल्टो कार क्रमांक एमपी 49 सी 5112 सामने से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रेक्टर से टकरा गई। कार मैं एक ही परिवार के चार लोग सवार होकर देवरी के पास सिद्ध क्षेत्र रानगिर माता मंदिर जा रहे थे।

उसी दौरान रविवार दोपहर देवरी के बाईपास नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा कट प्वाइंट पर ग्राम छेवला की ओर से गिट्टी भरकर आ रहे ट्रैक्टर और मारुति कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मारुति कार सवार श्रद्धा पति राजेश श्रीवास्तव 25 वर्ष, राजेश पिता अशोक श्रीवास्तव 29 वर्ष, को मामूली चोटें आई हैं बाकी सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे है।

कार में कमला पति अशोक श्रीवास्तव 50 वर्ष, अनुश्री पिता राहुल श्रीवास्तव 8 वर्ष, सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं भिडंत इतनी जोरदार थी कि ट्रेक्टर से टकराने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवरी पुलिस के द्वारा सभी घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया वहीं गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस अभिरक्षा में लेकर विवेचना आरंभ कर दी गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*